सड़क जाम, आगजनी मामले में 36 लोगों पर मुकदमा दर्ज
गुरुवार को परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के निकट सुबह सड़क हादसे में हुई एक किशोर की मौत के बाद सड़क जाम, आगजनी, व तोड़फोड़ करने वाले करीब 36 असामाजिक तत्व के लोगों पर परवलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
परवलपुर. गुरुवार को परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव के निकट सुबह सड़क हादसे में हुई एक किशोर की मौत के बाद सड़क जाम, आगजनी, व तोड़फोड़ करने वाले करीब 36 असामाजिक तत्व के लोगों पर परवलपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि गुरुवार को हुई सड़क हादसे के बाद कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा एन एच 33 के मई गांव के पास घंटों यातायात बाधित करने, स्कॉर्पियो को जलाने व अन्य वाहन पर तोड़फोड़ करने सहित प्रशासन विरोधी नारा लगाने के आरोप में 11 नामजद व 25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद सहित सभी अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो की 26 जुन गुरूवार को मई गाँव के नितीश यादव के 12 बर्षीय पुत्र विद्यालय जाने के क्रम में सड़क हादसे का शिकार हो गया था और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद एक स्कार्पियो को जला दिया गया था और एक बस को भी क्षतिग्रस्त कर करीब तीन घंटे बिहारशरीफ-एकंगरसर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
