कार ने इ रिक्शा में मारी टक्कर, दो महिला घायल

थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर फोरलेन चौक पर तेज रफ्तार कार ने इ रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 10, 2026 9:20 PM

बिंद. थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मार्ग पर फोरलेन चौक पर तेज रफ्तार कार ने इ रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर के उपरांत दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इस सड़क दुर्घटना में ई रिक्शा पर सवार दो महिला घायल हो गई. घायल महिला की पहचान सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव निवासी नंदकिशोर राम की पत्नी सरिता देवी व स्व सिवा सिंह की पत्नी सुनीता देवी के रूप में किया गया है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए दोनों घायल महिला को पीएचसी बिंद में भर्ती कराया गया जहां दोनों का इलाज किया गया. घटना के संबंध में घायलों ने बताया कि वे लोग सरमेरा से ई रिक्शा पर सवार होकर बिहारशरीफ जा रहे थे. लेकिन जैसे ही बिंद पहुँची कि फोरलेन पर कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दिया. थानाप्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है. अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है