सिलाव पुलिस ने वाहन चोरी से सावधान रहने का लगाया बैनर
जिले का पहला थाना सिलाव में वाहन चोरी और आभूषण खरीदने वालों से जुड़ी सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.
सिलाव. जिले का पहला थाना सिलाव में वाहन चोरी और आभूषण खरीदने वालों से जुड़ी सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. थाना अध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद के निर्देश पर सिलाव के प्रमुख चौक-चौराहों और दुकानों में बैनर लगाए गए हैं, जिनमें वाहन चोरी और आभूषण खरीदारी से संबंधित चेतावनियां दी गयी है. पहले बैनर में लिखा है, “वाहन चोरों से रहें सावधान. यदि आप अपना वाहन बैंक या दुकान के पास खड़ा कर रहे हैं, तो उसे ठीक से लॉक करना न भूलें, अन्यथा चोरी हो सकती है. वहीं दूसरे बैनर में यह संदेश दिया गया है, यदि कोई व्यक्ति आभूषण खरीदते हुए दिखाई दे, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें, ताकि हम उसे सुरक्षित घर तक पहुंचा सकें. सिलाव थाना अध्यक्ष ने इन बैनरों को सभी प्रमुख स्थानों पर चिपकाने के बाद, वाहन मालिकों में चिंता और दहशत का माहौल पैदा हो गया है. कई वाहन मालिकों को अब यह डर सताने लगा है कि कहीं उनका वाहन चोरी न हो जाए. वहीं, आभूषण दुकानदारों ने इन चेतावनियों पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि आम तौर पर लोग आभूषण गुपचुप तरीके से खरीदते हैं, और इस तरह की जानकारी पुलिस को देना मुश्किल हो सकता है. हालांकि, कुछ दुकानदारों का कहना है कि यदि ग्राहक सुरक्षा की मांग करते हैं, तो ऐसे में पुलिस को सूचना दी जा सकती है. इस पहल से सिलाव में सुरक्षा को लेकर एक नई जागरूकता पैदा हो रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस तरह के बैनरों का असर वाहन चोरी पर कितना होता है, और दुकानदारों की चिंताओं का समाधान कैसे होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
