विकास को बढ़ावा देने के लिए मांगा 5 वर्षों का मौका

दहपर हाई स्कूल में जनसभा का आयोजन किया गया सीएम नीतीश कुमार ने शिरकत किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:44 PM

परवलपुर. दहपर हाई स्कूल में जनसभा का आयोजन किया गया सीएम नीतीश कुमार ने शिरकत किया. मुख्यमंत्री का स्वागत जदयू के वरिष्ठ नेता रजनीश कुमार सिंह एवं राष्टीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने बुके दे कर सम्मानित किया. हाल के कुछ वर्षों में बिहार में 11 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गयी है. साथ ही चालीस लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. उक्त बातें बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने हाई स्कूल दहपर के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा. बिहार के विकास के गति को बढ़ाने के लिए सीएम ने जनता से सेवा के लिए पांच वर्षों की मांग किया. विपक्षी पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि बीस वर्ष पूर्व बिहार अंधेरे में डूबा था. ऐसी हालात थी कि लोग परेशान थे. पूरे राज्य में डर व भय का माहौल था. समाज में विवाद होता था. सही ढंग से पढ़ाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं था, न बिजली, न सड़क, न शिक्षा, ना ही अच्छी खेती थी. पहले की सरकार बिहार में कोई काम ही नही किया. आज बिहार अंधेरे से बाहर निकलकर रोशनी से जगमगा रहा है. जनसभा में अपार जनता के विश्वास पर प्रत्याशी श्रवण कुमार को सीएम ने विजयी होने का माला पहनाया. वहीं जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारणी के अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि देश में सबसे लंबे काल के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. जो बीस वर्षो में देश और दुनिया में बिहार को इज्जत व सम्मान दिलाने का काम किया है. विपक्ष के लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि जिसे जिसे दस दस हजार रुपया मिला है उसे वापस करना पड़ेगा. आप लोग इस दुष्प्रचार में न पड़ें कोई पैसा वापस नहीं करना पड़ेगा बल्कि आगे रोजगार बढ़ाने लिए दो दो लाख रुपया भी दिया जाएगा. मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार,समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा,प्रवक्ता डॉ.धनंजय देव,राजेन्द्र प्रसाद,बीएन सिंह,शैलेन्द्र गराय एवं सोनू कुशवाहा आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रहुई में चुनावी जनसभा को किया संबोधित बिहारशरीफ . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी जन सभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को रहुई प्रखंड के ब्लॉक परिसर स्थित खेल मैदान में पहुंचें जहां उन्होंने लोगों के बीच चुनावी जन सभा को संबोधित किया मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले क्या था शाम के समय कोई घर से बाहर नहीं निकलता था, महिलाएं असुरक्षित थी, समाज में झगड़ा विवाद खूब होता था, पढ़ाई के बहुत बुरा हाल था बहुत कम बच्चे पढ़ते थे, लोग बीमार पड़ते थे तो उनके इलाज के लिए कोई सुविधा नहीं थी, सड़के थी ही नहीं कहीं कहीं सड़क थी वो भी स्थिति बाद से बदतर। 24 नवंबर 2005 से हमारी सरकार बनी है जब से विकास ही विकास हो रही है अब कोई भी लोग डर के साए में नहीं जीते हैं. उन्होंने कहा कि खासकर मुस्लिम व हिन्दू के बीच कब्रिस्तान को लेकर जो पहले विवाद होता था अब नहीं होता है अब हमारी सरकार ने जहां जहां कब्रिस्तान है उन कब्रिस्तान को घेराबंदी कर दी है और यह 2006 से किया जा रहा है। सर्व प्रथम शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है स्वास्थ्य विभाग में सुधार किया गया है. सीएम ने कहा कि राज्य के सड़कों पुल-पुलिया का निर्माण कराया गया है, 2015 में सर निश्चय के तहत हमारी सरकार ने हर घर में बिजली, हर घर नलजल, घर-घर शौचालय और सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटक, बाढ़ नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने बड़ी राशि देने की घोषणा की है साथ ही फरवरी 2025 के बजट में बिहार में मखाना, एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोशी नहर के लिए वित्तीय सहायता की भी घोषणा की है.इस मौके पर पूर्व विधायक ई. सुनील कुमार, जिला जेडीयू के अध्यक्ष मोहम्मद अरशद, प्रखंड अध्यक्ष संजय पटेल, जिला प्रवक्ता भवानी सिंह आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा – बिहार में अब भय नहीं, विकास और कानून का राज : सीएम विधायक हरिनारायण सिंह का जुबान फिसला, मुख्यमंत्री को कह दिया आरजेडी अध्यक्ष चंडी. बापू हाइस्कूल के मैदान में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए लगभग सवा पांच बजे पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. इस मौके पर मंच पर सांसद संजय झा, सांसद कौशलेंद्र कुमार और विधायक हरिनारायण सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार हर घर को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है और अगले पांच साल में हर घर की छत पर सौर प्लेट लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले शाम होते ही लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे, भय का माहौल था. 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी, तभी से बिहार में कानून का राज कायम हुआ. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने परिवारवाद की जगह विकास को प्राथमिकता दी है. पहले की सरकार 17 साल चली और पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया गया था, लेकिन अब बिहार में डर और भय का माहौल नहीं है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 2006 में कब्रिस्तान की घेराबंदी और 2016 में पुराने मंदिरों की घेराबंदी करवाई गई, जिससे सामाजिक सौहार्द मजबूत हुआ. सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है.उन्होंने कहा कि 2020 के वादे के अनुसार 10 लाख सरकारी नौकरियां और 40 लाख रोजगार के अवसर दिए गए हैं. अब अगला लक्ष्य एक करोड़ रोजगार देने का है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पुलिस में 35 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देकर उन्हें सशक्त बनाया गया है. विधायक हरिनारायण सिंह का जुबान फिसला. उन्होंने अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष कहकर संबोधित कर दिया. हिंदू हो या मुस्लिम, हमने सबके लिए काम किया नीतीश बिंद (नालंदा). जब से हमारी सरकार बनी है बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है. 2006 में ही हमलोगों में कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाया. पुराने मंदिर का घेराबंदी करवाई जिससे हिन्दू मुस्लिम दंगे रुके. मदरसों का सरकारीकरण किया और वहां पढ़ाने वाले मौलवियों को सरकारी शिक्षक के बराबर वेतन दिया. उक्त बाते बुधवार को बिंद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही. उन्होंने आगे कहा कि महिला विकास के बारे में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के लिए पंचायत में और नगरनिकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की. 2006 में ही विश्वबैंक से कर्ज लेकर महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह के गठन पर कार्य किया. जिसे बाद में जीविका नाम दिया गया. बिहार में जीविका समूह की सफलता से प्रेरित होकर केंद्र सरकार ने पूरे देश के लिए आजीविका नाम से योजना शुरू की. उन्होंने कहा कि 2018 से हरेक घर में सस्तेदार पर बिजली पहुंचा गया था अब घरेलू उपयोग के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंड में आई टी आई खोला गया है,बड़े पैमाने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की गई है. अनुमंडल स्तर पर ये एन येम प्रशिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं. सभी गांव तथा टोले को पक्की सड़क से जोड़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी बिहार के विकास में भरपूर सहयोग कर रही है. 2024 में केंद्र ने बिहार को विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की जिससे बड़े पैमाने पर उद्योग लगाए जाएंगे,पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बाढ़ से सुरक्षा होगी. इसी क्रम में मखाना बोर्ड का गठन किया गया है. नालंदा के विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर में खेल अकादमी की स्थापना, हिन्दू , मुस्लिम, सिख, बौद्ध तथा जैन धर्म के प्रमुख स्थान होने की वजह से इन पांच धर्मों के विकास हेतु काम किया जा रहा है. तीन आवासीय विद्यालय तथा कर्पूरी छात्रावास की स्थापना की जा रही है. 256 आहार पैन का जीर्णोद्धार किया गया है. सरमेरा में एकीकृत कृषि अनुसंधान की स्थापना की जा रही है. सभा को संबोधित करते हुए जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं और 14 तारीख के बाद यही मुख्यमंत्री रहेंगे. जेडीयू उम्मीदवार के पक्ष भरी मतदान करने की अपील की. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार, अशोक सिंह, प्रमुख टूनो देवी, ललित महतो, पूर्व सरपंच राजेश कुमार, नीतिन कुमार, बीजेपी मंडल अध्यक्ष आशुतोष कुमार, मुखिया नर्मदेश्वर प्रसाद, उमेश राउत, महेश प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार व एनडीए प्रत्याशी एवं जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है