जिले में 99.92 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज़ हुए सत्यापित
जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरुवार को हरदेव भवन, बिहारशरीफ में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के विशेष प्रेक्षक श्री नजमुल होदा ने की.
बिहारशरीफ. जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरुवार को हरदेव भवन, बिहारशरीफ में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के विशेष प्रेक्षक श्री नजमुल होदा ने की. विशाल मतदाता आधार 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में जिले के 21,77,576 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं. इनमें से 99.92 प्रतिशत (21,75,872) मतदाताओं के आवश्यक दस्तावेज सफलतापूर्वक अपलोड किए जा चुके हैं, जिस पर चुनाव आयोग के प्रेक्षक ने संतोष जताया. मतदाता सूची में संशोधन के लिए अब तक 30,852 नए दावे (नाम जोड़ने के लिए) दर्ज किए गए हैं, जबकि मौजूदा नामों के विरोध में 8,122 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं. श्री होदा ने सभी दावों और आपत्तियों को चुनाव आयोग द्वारा तय समय-सीमा के भीतर निपटाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए. बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में जिले में किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य को पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष बताया. बैठक में जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे. अवसर पर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी , उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव यथा आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्य शिव प्रभाकर, बहुजन समाज पार्टी से उमेश पंडित, भारतीय जनता पार्टी से डॉ आशुतोष कुमार, कम्युनिष्ट पाटी ऑफ इंडिया माक्स्स्टि से महेन्द्र प्रसाद, इंडियन नेशनल कॉग्रस से राजीव कुमार मुन्ना, जनता दल यूनायटेड से मोहम्मद असरफ, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से मसर्ररम आजम उर्फ विराट कोहली, राष्ट्रीय जनता दल से सुनील यादव, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी से अरूण कुमार पटेल तथा कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्ससिस्ट लेनिनिष्ट (लिबरेशन) से पाल बिहारी लाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
