बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवेदनों के सत्यापन का कार्य रफ्तार पकड़ ली है. विभाग के द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार यह सत्यापन कार्य 29 जनवरी तक पूरा किया जाना है. वहीं बीडीओ डॉ पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि पहले 15 जनवरी तक तय सीमा थी. मगर अब 29 जनवरी तक है. प्रखंड में कुल 18,826 आवेदनों में से अब तक 15 हजार 692 आवेदनों का सत्यापन पूरा हो चुका है. जो तकरीबन 83 फीसदी है. उन्होंने बताया कि इस कार्य में सोराडीह, बराह, गोनावां, सरथा, लोहरा, पोआरी, बसनियावां, चौरिया, पचौरा, चेरो, नेहुसा, मुढा़री, पाकड़, तेलमर, डिहरी एवं कोलावां समेत कुल 16 पंचायतों में पंचायत सचिव, आवास सहायक एवं पीआरएस की ड्यूटी सत्यापन कार्य के लिए लगाई गई है. उन्होंने यह भी दोहराया कि किसी भी सरकारी योजना में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें प्रखंड स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए प्रखंड आवास पर्यवेक्षक रविकर कुमार रवि समेत अन्य को जिम्मेदारी दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
