नगरनौसा के 66964 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग
नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर जारी हैं.
नगरनौसा(नालंदा). नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर जारी हैं. इसको लेकर के प्रखंड के कूल 9 पंचायत में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को होने वाला मतदान के लिये कुल 85 मतदान केंद्र बनाया गया हैं. इन मतदान केंद्रों को कुल 9 सेक्टर में बांटा गया हैं. वहीं मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारी तत्परता के साथ मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर रहे हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 66964 मतदाता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगें. इनमें से 35012 पुरूष मतदाता एवं 31951 महिला मतदाता जबकि एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इन सभी 85 मतदान केद्रों पर मतदान के दिन बिजली, पानी, शौचालय, सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिये लगातार प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित कर रहे हैं ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की परेशानी बूथ पर मतदान कर्मियों को नहीं हो. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि प्रखंड के 66964 मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव में अपना मताधिकार का प्रयोग करेगें. इसमे 35012 पुरूष मतदाता एवं 31951 महिला मतदाता जबकि एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
