रोजगार मेले में 621 युवाओं को मिला जॉब ऑफर

जीविका की ओर से चेवाडा प्रखण्ड कार्यालय के समीप युवाओं के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 19, 2025 9:34 PM

शेखपुरा. जीविका की ओर से चेवाडा प्रखण्ड कार्यालय के समीप युवाओं के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल विभिन्न कंपनियों ने नियोजन प्रक्रिया अपनाते हुए 1388 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया. इनमें से 621 अभ्यर्थियों को अलग-अलग कम्पनियों की ओर से जॉब ऑफर किया गया. इस मौके पर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के स्टॉल के माध्यम से 166 अभ्यर्थियों का स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम हेतु पंजीकरण किया गया. जीविका के रोजगार प्रबंधक अजय रंजन ने बताया कि इस रोजगार मेले में एलआईसी इंडिया, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन, एलएनजे ग्रुप, नवभारत फर्टिलाइज़र, सिंधुजा माइक्रोफाइनेंस, आमधाने, हॉप केयर, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, मेधावी फाउंडेशन इत्यादि कंपनियों ने स्टॉल के माध्यम से नियोजन प्रक्रिया को पूरा किया और 621 युवाओं को जॉब ऑफर किया.रोजगार मेला का उद्घाटन जीविका के डीपएम, बीडीओ,आरसेटी के निदेशक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.इस अवसर पर जीविका के डीपीएम संतोष कुमार सोनू ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में जीविका द्वारा रोजगारोन्मुख बेहतरीन कार्य किया जा रहा है. उन्होंने रोजगार मेले में आए सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में आ कर युवाओं का चयन करने के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेला में रोजगार के साधन भी उपलब्ध हैं और स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था भी उपलब्ध है. प्रशिक्षण प्रदान कर इन युवाओं का कौशल निखारने और भविष्य बनाने की जिम्मेदारी आप सभी पर है.उन्होंने बताया कि अब तक जिले में रोजगार मेला के माध्यम से 4538 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है और आगे भी इसी प्रकार से रोजगार मेला का आयोजन कर अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश जीविका के माध्यम से की जाएगी.इस मौके पर बीडीओ विपिन कुमार ने जीविका द्वारा किए जा रहे हैं रोजगार मेले की काफी सराहना की और कहा कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जीविका के तरफ से किया गया यह प्रयास काफी अच्छा है. रोजगार मेला में आरसेटी के निदेशक बालाजी धरनीधरण ने कहा कि स्वरोजगार करने के लिए युवक अपना नामांकन करा सकते हैं. जीविका की जिला इकाई से रोजगार प्रबंधक अजय रंजन कुमार, प्रबंधक संचार रवि केशरी मौजूद थे. क्षेत्रीय प्रबंधक शिशुपाल, सामुदायिक समन्वयक ललन कुमार, पप्पू पासवान, सुमन कुमारी, अभिषेक आचार्य एवं अन्य के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों का इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है