61 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग
स्थानीय प्रखंड में गुरुवार को शाम साढे़ पांच बजे तक हुए मतदान में करीब 61 फिसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
परवलपुर. स्थानीय प्रखंड में गुरुवार को शाम साढे़ पांच बजे तक हुए मतदान में करीब 61 फिसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 7:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर माॅक पोल के बाद मतदान शुरू हुआ. देर शाम छह बजे तक चुनावी प्रक्रिया संपन्न होने तक क्षेत्र में पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट व पुलिस वलों द्वारा लगातार दौरा किया जाता रहा. प्रखंडों के कुल 69 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ. मतदाता अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान करते नजर आए। परवलपुर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. सुबह नौ बजे तक 14.79, ग्यारह बजे तक 30.86, एक बजे तक 46.01, तीन बजे तक 56.33, साढे़ पांच बजे शाम तक 60.62 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. मर्दनबिगहा, शिवचक के मतदाताओं ने बताया कि नया वोटर कार्ड जो पोस्टऑफिस के माध्यम से जो मिला है इसके अनुसार वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने की वजह से वे लोग मतदान से वंचित हो गए हैं. परवलपुर स्थित एक मतदान केन्द्र पंचायत भवन में बनाए गए एक बूथ पर लाइन में खड़े मतदाताओं ने बताया कि ईवीएम मशीन आधे घंटे के लिए बंद हो गया था. सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं व नये युवा वोटरों की अच्छी तादाद में मतदान करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
