दो दिनों में 45 हजार महिलाओं ने भरा फॉर्म

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 10 हजार रुपए की राशि के हस्तांतरण हेतु फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 8, 2025 8:59 PM

शेखपुरा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 10 हजार रुपए की राशि के हस्तांतरण हेतु फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दो दिनों के भीतर जिले में अब तक 45 हजार महिलाओं ने मुख्यमंत्री रोजगार योजना के लिये फॉर्म भरने का कार्य पुरा कर लिया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि रविवार 7 सितंबर से जीविका समूह से जुड़ी दीदियों का आवेदन भरा जा रहा है. जिला के सभी छह प्रखंडों में गठित ग्राम संगठनों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सामुदायिक उत्प्रेरक, लेखापाल एवं अन्य कैडरों द्वारा फॉर्म भरने और आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक का फोटो कॉपी जमा करने का कार्य किया जा रहा है. इसके बाद समूह में नए सदस्यों के जुड़ने हेतू अलग प्रपत्र भरा जाएगा एवं शहरी क्षेत्रों में भी इसी प्रकार से फॉर्म भरे जाएंगे. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके लिये जिले के बरबीघा एवं सदर प्रखण्ड में जागरुकता रथ भिन्न-भिन्न जगहों पर जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही है और महिला संवाद में रखी गई मांगों को पूरा होने एवं महिला रोजगार योजना से होने वाले लाभ से संबंधित वीडियो फ़िल्में दिखाई जा रही है. जिससे जीविका दीदियों में खुशी की लहर दौड़ रही है.

प्रखंड जमा हुआ आवेदन की संख्यां

अरियरी 9391

बरबीघा 11329

चेवाड़ा 2959

घाटकोसुम्भा 2411

शेखपुरा 12292

शेखोपुरसराय 6919

कुल जमा आवेदन =45,301

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है