शिविर में न्यूरोलॉजी के 43 मरीजों की हुई मुफ्त जांच

सदर अस्पताल में बुधवार को जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटना की टीम द्वारा एक सुपर स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 14, 2026 9:32 PM

शेखपुरा. सदर अस्पताल में बुधवार को जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पटना की टीम द्वारा एक सुपर स्पेशलिटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया. शिविर में मस्तिष्क एवं तंत्रिका (न्यूरोलॉजी) से संबंधित रोगों से पीड़ित मरीजों की विस्तृत जांच की गई.इस अवसर पर मेदांता अस्पताल के न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. अवता यदुनंदन बच्चन ने करीब 43 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की. जांच के दौरान दो मरीजों की स्थिति गंभीर पाए जाने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता हॉस्पिटल, पटना रेफर करने की सलाह दी गई. डॉ. बच्चन ने बताया कि तेज सिर दर्द, माइग्रेन, गर्दन या पीठ में दर्द, झुनझुनी, हाथ-पैरों में कमजोरी, लकवा, चलने-फिरने या संतुलन बनाने में परेशानी, देखने में दिक्कत, याददाश्त कमजोर होना, बोलने या शब्द निकालने में कठिनाई, बेहोशी आना, अचानक डर महसूस होना अथवा चेहरे के एक तरफ झुकाव व कमजोरी होना मस्तिष्क एवं तंत्रिका संबंधी रोगों के प्रमुख लक्षण हैं. शिविर के दौरान सभी मरीजों की गंभीरता से जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श और दवाएं दी गईं. इस जांच शिविर के आयोजन से मस्तिष्क एवं तंत्रिका रोगों से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है और अब शेखपुरा सदर अस्पताल में ही विशेषज्ञ सेवा उपलब्ध हो पा रही है. इस शिविर में शेखपुरा जिले के अलावा आसपास के कई जिलों से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है