शिविर में मोतियाबिंद के 35 मरीजों का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन

शिविर में मोतियाबिंद के 35 मरीजों का हुआ निःशुल्क ऑपरेशन

By Akarsh Aniket | December 3, 2025 9:11 PM

गढ़वा. जिला अंधापन नियंत्रण समिति और राधा-लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चिरौजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 35 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया गया. सभी मरीजों की सर्जरी सफल रही. मरीजों को आवश्यक दवाइयां, जांच सुविधा व अन्य जरूरी चिकित्सीय सहायता राधिका नेत्रालय की ओर से उपलब्ध करायी गयी. नेत्र चिकित्सक सह राधिका नेत्रालय के संस्थापक सुशील कुमार ने बताया कि यह शिविर आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय और ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि मार्च से अब आयोजित शिविरों में 1092 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है. वहीं अस्पताल प्रबंधक पायल गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सभी सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है. प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक मोतियाबिंद के मरीजों की नि:शुलक जांच की जाती है.उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक शिविर अनवरत जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है