छठ पूजा के पूर्व शहर में लगेंगी 2725 स्ट्रीट लाइटें
शहरवासियों के लिये एक अच्छी खबर है. छठ पूजा के पूर्व शहर की गलियों से लेकर प्रमुख सड़क मार्ग जगमग होंगे. इसके लिये नगर निगम की अति महत्वाकांक्षी स्ट्रीट लाइट परियोजना रंग लायेगी.
बिहारशरीफ. शहरवासियों के लिये एक अच्छी खबर है. छठ पूजा के पूर्व शहर की गलियों से लेकर प्रमुख सड़क मार्ग जगमग होंगे. इसके लिये नगर निगम की अति महत्वाकांक्षी स्ट्रीट लाइट परियोजना रंग लायेगी. अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो छठ पूजा के पूर्व इन लाइटों को लगाने का काम तकरीबन पूरा कर लिया जायेगा. फिलहाल इन लाइटों को लगाने के लिये नगर निगम द्वारा टेंडर की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. कुल 2725 नई स्ट्रीट लाइटें लगायी जायेगी. इस मद में दो करोड. 75 लाख रूपये खर्च किये जायेंगे. पुरानी व खराब लाइटों की होगी मरम्मत : नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि नई स्ट्रीट लाइटों को लगाने के अलावे पुरानी एवं खराब पड़ी लाइटों की मरम्मत करायी जायेगी. इसके लिये नगर प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. प्रतिदिन कर्मी द्वारा ऐसे खराब एवं बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों की खोजबीन कर उसकी मरम्मत की जा रही है. अबतक साठ फीसदी से अधिक खराब एवं बंद पड़ी लाइटों को दुरूस्त किया जा चुका है. नगर निगम द्वारा दुर्गा पूजा मेला को लेकर तेजी से खराब पड़े लाइटों को दुरूस्त किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
