25 लीटर चुलाई शराब बरामद, तस्कर फरार

कसार थाना क्षेत्र के धनु टोला में रविवार की दोपहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 5, 2025 9:23 PM

अरियरी. कसार थाना क्षेत्र के धनु टोला में रविवार की दोपहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की. इस संबंध में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धनु टोला गांव के बधार में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मौके से 25 लीटर चुलाई शराब एवं शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी कर रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब निर्माण एवं कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है