छापेमारी के दौरान 200 लीटर कच्ची शराब बरामद

वेना थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की. थाना अध्यक्ष विकास कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरधरचक गांव में छापेमारी कर देसी शराब के साथ रूबी देवी नाम की महिला को गिरफ्तार किया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 29, 2025 9:34 PM

बिहारशरीफ. वेना थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई की. थाना अध्यक्ष विकास कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरधरचक गांव में छापेमारी कर देसी शराब के साथ रूबी देवी नाम की महिला को गिरफ्तार किया. आरोपी रूबी देवी, पप्पू चौहान की पत्नी बताई जा रही हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान लगभग 200 लीटर कच्चा छुआ बरामद किया. यह कच्ची शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला घोल था, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई ग्रामीणों की सूचना और गुप्त जानकारी के आधार पर की गई. थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब निर्माण और बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.थाना अध्यक्ष विकास कुमार यादव ने कहा अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है