बेहतरीन सेवा देने वाले 180 स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित

राजगीर में 29 से 7 सितम्बर तक आयोजित हुए एशिया हॉकी कप के सफल आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रवार को मॉडल सदर अस्पताल के सभागार में सम्मानित किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 26, 2025 9:58 PM

बिहारशरीफ. राजगीर में 29 से 7 सितम्बर तक आयोजित हुए एशिया हॉकी कप के सफल आयोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को शुक्रवार को मॉडल सदर अस्पताल के सभागार में सम्मानित किया गया. ड्यूटी के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुल 180 स्वास्थ्य कर्मियों को सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार और डीपीएम (जिला कार्यक्रम प्रबंधक) श्याम कुमार निर्मल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन, एएनएम, जीएनएम और स्वास्थ्य प्रबंधकों ने इस अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजन के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से पालन किया. यही कारण है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमें स्वास्थ्य संबंधी किसी भी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. सभी ने मिलकर एक टीम की तरह काम किया और अपनी तत्परता व निष्ठा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया. डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने भी कहा कि बड़े आयोजनों में स्वास्थ्य सेवाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है. हमारे सभी कर्मियों ने यह सुनिश्चित किया कि खिलाड़ियों, दर्शकों और प्रशासनिक दल को समय पर और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सहायता मिले. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी स्वास्थ्यकर्मी इसी तरह के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी सेवाएं देते रहेंगे. यह सम्मान समारोह न सिर्फ कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए था, बल्कि उनके अथक परिश्रम के प्रति आभार व्यक्त करने का एक प्रयास भी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है