शेखपुरा पहुंची अर्धसैनिक बल की 18 कंपनियां

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने लिये जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 22, 2025 8:47 PM

शेखपुरा. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने लिये जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं जा रहें है. इस संबंध में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि विधानसभा में शांतिपूर्ण और स्वच्छ ढंग से संचालन हेतु जिलें के लिए कुल 40 बटालियन की मांग की गई थीं, अबतक 18 बटालियन का आगमन शेखपुरा जिला में आगमन हो चुका है. 01 बटालियन में लगभग 100 केंद्रीय अर्धसैनिक बल होते है. जिसमें सी॰आर॰पी॰एफ की 08, सीआईएसएफ के 04 एवं एसएसबी के 06 बटालियन शामिल है. शेखपुरा जिला आए हुए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के लिए यथा आवश्यक विभिन्न विद्यालय,महाविद्यालय परिसर में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. केंद्रीय अर्धसैनिक बल के वरीय पदाधिकारियों के आवासन के लिए अलग विभिन्न होटलों में कमरे की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उनके भोजनादि एवं भ्रमण हेतु समुचित वाहनों की भी व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन द्वारा सभी अर्धसैनिक बलों तथा वरीय पदाधिकारियों के लिए निर्वाचन आयोग के प्रावधान के तहत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है