प्रखंड के 17 सरकारी तालाबों की हुई बंदोबस्ती
जिले के अरियरी प्रखंड के सरकारी तालाबों का गुरुवार को सीमित डाक से बंदोबस्ती कराई गई.बंदोबस्ती लेने के लिए डाक वक्ताओं का तांता मत्स्य विभाग कार्यालय के समक्ष लगा रहा.
शेखपुरा. जिले के अरियरी प्रखंड के सरकारी तालाबों का गुरुवार को सीमित डाक से बंदोबस्ती कराई गई.बंदोबस्ती लेने के लिए डाक वक्ताओं का तांता मत्स्य विभाग कार्यालय के समक्ष लगा रहा. डाक के दौरान सबसे अधिक बोली अरियरी प्रखंड के सबसे चर्चित मत्स्य जलकर माने जाने वाले हुसैनाबाद तालाब पर लगाई गई. हुसैनाबाद तालाब पर 02 लाख 90 हजार रुपये की सबसे अधिक बोली लगाने वाले डाक वक्ता शशिकांत कुमार को बंदोबस्ती दी गई, वहीं चांदी बड़ा तालाब की सबसे अधिक बोली लगाने वाले पंकज चौहान ने 01 लाख 38 हजार 500 रुपये की बोली लगाकर बंदोबस्ती अपने नाम ली. बहरहाल इससे पहले मत्स्य कार्यालय खुलने से पहले ही डाक वक्ताओं के वहां पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था.सीमित डाक की प्रक्रिया कार्यालय खुलने के बाद प्रारंभ हो गई .इस दौरान मुंगेर परिक्षेत्र मुंगेर के उप मत्स्य निदेशक शैलेंद्र कुमार ,जिला मत्स्य पदाधिकारी आशीष कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी रीना कुमारी एवं मत्स्य विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में सीमित डाक प्रारंभ किया गया. बारी-बारी से तालाबों के डाक के लिए इच्छुक डाक वक्ताओं को आमंत्रित किया गया. इसके बाद संबंधित तालाब पर सबसे अधिक बोली लगाने वाले डाक वक्ता को बंदोबस्ती दी गई. इस क्रम में नजर दौड़ाई जाए तो सनैया बड़ा तालाब के लिए रविकांत कुमार ने सबसे अधिक 01 लाख 26 हजार 150 रुपए की बोली लगाई जबकि डीहा तालाब पर सबसे अधिक 78 हजार रुपये की बोली लगाई गई .वहीं वृंदावन तालाब के लिए परशुराम चौहान ने सबसे अधिक 23 हजार 600 रुपये की बोली लगाकर बंदोबस्ती ली. चांदी कुंड आहर के लिए 01 लाख 05 हजार की बोली लगाई गई .रौंदी विमल पोखर के लिए 8500 रुपये, अरियरी पोखर के लिए 35 हजार एवम वर्षा पोखर के लिए 5300 रुपए की सर्वाधिक बोली लगाई गई. ग़ौरतलब है कि पूर्व में सरकारी तालाबों की बंदोबस्ती अरियरी प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के साथ की गई थी परंतु ससमय राजस्व जमा नहीं होने के कारण बंदोबस्ती रद्द कर दी गई और विभाग द्वारा सीमित डाक एवं खुला डाक कराए जाने का निर्णय लिया गया. इसी क्रम में गुरुवार को सीमित डाक की प्रक्रिया की गई. जिला मत्स्य पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि गुरुवार को 17 तालाबों की बंदोबस्ती सीमित डाक से की गई, शेष तालाबों की बन्दोबस्ती अगली तिथि अर्थात 24 सितंबर को कराई जाएगी. वहीं शेखपुरा प्रखंड के लिए 25 सितंबर एवं 9 अक्टूबर को सीमित डाक की तिथि निर्धारित है.अरियरी प्रखंड में कुल 56 सरकारी तालाब हैं जबकि शेखपुरा प्रखंड व अंचल में सरकारी तालाबो की संख्या 53 है. सीमित डाक में भी अगर जिन तालाबों की बंदोबस्ती नहीं हो पाएगी तो फिर खुली डाक से उसकी बन्दोबस्ती होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
