17 मामलों की हुई सुनवाई

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा शुक्रवार को कुल 17 मामलों की सुनवाई की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | January 16, 2026 10:40 PM

बिहारशरीफ. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा शुक्रवार को कुल 17 मामलों की सुनवाई की गई. इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गये. परिवादी शिव प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत परिवादी के प्लॉट पर विपक्षी द्वारा जबरन दरवाजा खोलने तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी विकास आनंद एवं रूपेश सिंह मंटू द्वारा दर्ज शिकायत अतिरिक्त ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित करने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी पंकज कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी विक्की चौहान द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी डॉ आर के डी रंजन द्वारा दर्ज शिकायत एफआईआर दर्ज नहीं करने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी संतोष कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी चंदन कुमार सिंह द्वारा दर्ज शिकायत अंचल कार्यालय, थरथरी से अभिलेख एवं सरकारी दस्तावेज गायब होने के एवज में सक्षम दोषी कर्मचारियों के अंचलाधिकारी द्वारा एफआइआर नहीं करने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया.परिवादी रिंकू देवी द्वारा दर्ज शिकायत जमीन का परिमार्जन नहीं करने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी दौलती देवी द्वारा दर्ज शिकायत बकाया पेंशन भुगतान करने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन के लिये सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नालंदा से रिपोर्ट मांगा गया. परिवादी प्रिंस कुमार द्वारा दर्ज शिकायत आने – जाने के लिये रास्ता दिए जाने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी पंकज कुमार द्वारा दर्ज शिकायत बांस विगहा पथ पर पेड़ नहीं लगाये जाने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी सूर्य भूषण कुमार द्वारा दर्ज शिकायत परिमार्जन कराने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी शत्रुघ्न प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन के लिये भूमि सुधार उप समाहर्ता, राजगीर, अंचल अधिकारी, सिलाव एवं अपर समाहर्ता, राजस्व, नालन्दा को जांच करने का निर्देश दिया गया. परिवादी अलख यादव द्वारा दर्ज शिकायत नल – जल योजना के कार्य की बकाया राशि का भुगतान से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी सूरज कुमार द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी इंद्रजीत कुमार द्वारा दर्ज शिकायत निजी जमीन पर जोर जबरदस्ती कर बोरवेल करने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन किया गया. परिवादी संजय शर्मा द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण मुक्त कराने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी द्वारा निष्पादन हेतु सुनवाई कि तिथि को आगे अग्रसारित किया गया. इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है