जिले के 79 सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूलों में बनेंगे 130 अतिरिक्त वर्ग कक्ष
जिले के 79 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 130 वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जाएगा.
बिहारशरीफ. जिले के 79 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 130 वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा पुनर्निविदा प्रकाशित की गई है. इसमें जिले के एक स्कूल में छात्र टॉयलेट तथा एक छात्राओं के लिए टॉयलेट का भी निर्माण कराया जाएगा. इसके निर्माण पर लगभग 2126.63 लाख रुपए खर्च किये जायेंगे. अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए 17 महीने की अवधि निर्धारित की गई है. वर्ष 2027 में जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कमरों की कमी की समस्या दूर होने की उम्मीद बढ़ गई है. जिले के डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद हो जाने से अब जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर इंटरमीडिएट की पढ़ाई का दबाव बढ़ गया है. छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या के कारण स्कूलों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण की सख्त आवश्यकता भी है. ऐसे में बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
