मॉडल सदर अस्पताल में 12 तरह की जांच बंद
बिहारशरीफ मॉडल सदर अस्पताल के पैथोलॉजी सेंटर में इन दिनों कई आवश्यक केेमिकल का अभाव बना हुआ है़ इसके कारण यहां बारह प्रकार की जांच बंद हो गया है. यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से बनी है़
बिहारशरीफ . बिहारशरीफ मॉडल सदर अस्पताल के पैथोलॉजी सेंटर में इन दिनों कई आवश्यक केेमिकल का अभाव बना हुआ है़ इसके कारण यहां बारह प्रकार की जांच बंद हो गया है. यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से बनी है़ इसके कारण जरूरतमंद मरीजों को जांच के लिये अस्पताल के बाहर जाकर निजी पैथोलॉजी में जांच कराने की विवश होना पड़ रहा है. अस्पताल के हेल्थ मैनेजर मोहम्मद इमरान ने बताया कि केमिकल नहीं रहने की सूचना विभाग को दी गयी है. जल्द ही केमिकल उपलब्ध हो जायेगा़ केमिकल उपलब्ध होते ही कई प्रकार की बंद पड़ी जांच पूर्ववत की तरह शुरू हो जायेगा़ इधर, अस्पताल प्रशासन ने आवश्यक केमिकल उपलब्ध नहीं होने और इस वजह से नहीं होने वाले जांच की सूचना पोस्टर चिपका दिया है़ पैथोलॉजी में यह सभी जांच प्रभावित :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
