पिकअप वैन से 1134 बोतल शराब बरामद
शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के सुगिया गांव के समीप पुलिस ने शराब माफियाओं की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए 1134 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.
शेखोपुरसराय. शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के सुगिया गांव के समीप पुलिस ने शराब माफियाओं की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए 1134 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. शराब तस्करों ने पिकअप वैन में तहखाना बनाकर यह खेप रखी हुई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आइकॉनिक वाइट की 284 बोतल और रॉयल स्टैग की 850 बोतल बरामद की. साथ ही मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बेगूसराय जिला के रामबलहारी दास और मंटू तांती के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना से मध्य निषेध की सीआईडी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा के रास्ते भारी मात्रा में शराब की खेप बरबीघा की ओर जाने वाली है. सूचना मिलते ही सीआईडी टीम और शेखोपुरसराय थाना की संयुक्त कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई और भारी मात्रा में शराब बरामद की गई. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए वर्षों बीत चुके हैं, इसके बावजूद शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. आए दिन शराब तस्करी की बड़ी-बड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की कड़ी कार्रवाई के बावजूद यह कारोबार पूरी तरह बंद नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
