नामांकन के अंतिम शेखपुरा से 11 ने भरा पर्चा
विधानसभा शेखपुरा सीट से नामांकन के आखिरी दिन कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा.
शेखपुरा. विधानसभा शेखपुरा सीट से नामांकन के आखिरी दिन कुल 11 अभ्यर्थियों ने नामांकन का पर्चा भरा. शेखपुरा के भदौंस गांव निवासी कुमार राजेश ने जन सुराज पार्टी से अपना नामांकन का पर्चा भरा. अरियरी के घुसकुरी निवासी देवेन्द्र कुमार ने भारतीय लोक चेतना पार्टी से अपना पर्चा भरा. लोहिया जनता दल पार्टी से चकदीवान निवासी सुनील कुमार, बादशापुर निवासी राजवीर प्रसाद राजेन्द्र पीपीडीआई पार्टी नामांकन दाखिल किया. इसके साथ ही नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों में कटारी निवासी उमेश प्रसाद सिंह, बेलहारी के रंधीर कुमार, गोपीचक के शिवदानी यादव, पचना के विरेन्द्र पासवान, चेवाड़ा के विकास कुमार, तेलडीह निवासी राजो यादव एवं पथरैटा निवासी सुबोध सिंह निर्दलीय पाटी नामांकन दाखिल कराया. जबकि विधानसभा क्षेत्र 170 – बरबीघा से कुल 07 प्रत्याशी जिसमें इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से नरसिंहपुर निवासी त्रिशूलधारी सिंह, उनके पुत्र रौशन कुमार ने निर्दलीय, मनियौरी के मुरारी कुमार ने बहुजन समाज पार्टी से, संजय कुमार प्रभात शेखोपुरसराय निवासी ने निर्दलीय, सुदर्शन कुमार, हथियावा ने निर्दलीय, पवन कुमार कटारी द पिपुल्स पार्टी एवं सतीश कुमार सर्वा निवासी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
पार्टी ने बेदखल किया, जनता नहीं : सुदर्शन
बाहरी को दूर रखना प्राथमिकता: त्रिशूलधारी
महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले त्रिशूल धारी सिंह ने जनता और भगवान को अपना मलिक बताते हुए चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने बताया कि उनका सबसे बड़ा मुद्दा यहां बाहरी लोगों के उम्मीदवारी को सदा सदा के लिए समाप्त करना है. सभी राजनीतिक दल और निर्दलीय बरबीघा विधानसभा को बाहरी लोगों का जमघट दशकों से बना रखा है. जिसे तोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि उनके मुकाबले में कोई नहीं है. हालांकि विधानसभा क्षेत्र से उन्हें लगाकर कुल 10 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके विपक्ष में खड़े उम्मीदवारों के पास धनबल और सरकार के बाल का मनोबल है. जबकि, उन्हें यहां की जनता और भगवान का बल है. वह अन्य उम्मीदवारों के दावेदारी को सीधे से नाकारते नजर आए. नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह समर्थकों के लंबे काफिले के साथ जिला मुख्यालय स्थित भूमि सुधार उप समाहर्ता के कार्यालय के समक्ष पहुंचकर तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
