107 लीटर विदेशी शराब बरामद
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए बरबीघा के सकलदेव नगर में एक घर में छापेमारी कर 107 लीटर पांच सौ ग्राम विदेश बराब बरामद किया गया.
शेखपुरा. उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए बरबीघा के सकलदेव नगर में एक घर में छापेमारी कर 107 लीटर पांच सौ ग्राम विदेश बराब बरामद किया गया. इस संबंध में उत्पाद थाना के दारोगा अमित आनंद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. इसके आलोक में बरबीघा के मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत सकलदेव नगर मुहल्ले में सुमित्रा नंदन प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार के घर में छापेमारी किया गया. जहां बरामदे में रखा हुआ 107 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया गया है.इस मामले में इंस्पेक्टर निशा कुमारी और एएसआई दिनेश कुमार के नेतृत्व में यह कारवाई की गई. आरोपी को उत्पाद विभाग की टीम ने मौके पर उसे धर दबोचा. पुलिस शराब के तस्करी को लेकर और जानकारी इक्कट्ठा करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
