जिले के 1057 शिक्षकों ने नहीं दर्ज की उपस्थिति

जिले के सभी स्तर के तथा सभी कोटि के विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति ई- शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से बनाई जा रही है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 16, 2025 10:02 PM

बिहारशरीफ.

जिले के सभी स्तर के तथा सभी कोटि के विद्यालयों के शिक्षकों की उपस्थिति ई- शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से बनाई जा रही है. इसके तहत शिक्षक विद्यालय पहुंचकर अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. शिक्षकों के द्वारा दर्ज कराई गई उपस्थित ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर दिखाई देती है. विगत 14 जुलाई को जिले के लगभग 1057 शिक्षकों के द्वारा अपनी-अपनी उपस्थिति ही दर्ज नहीं कराई गई जब निदेशालय के द्वारा की शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति देखी गई तो उसमें 14 जुलाई को 1057 शिक्षकों के द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं कराई गई थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि विभाग के द्वारा समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाती है. इस अवसर पर आवश्यक दिशा निर्देश तथा सुझाव भी दिए जाते हैं. इसी क्रम में 15 जुलाई को निदेशालय के द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह मामला सामने आया. ई-शिक्षाकोष पर शिक्षकों की उपस्थिजि दर्ज किए जाने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नालंदा जिले के 1057 शिक्षक- शिक्षिकाओं के द्वारा ई-शिक्षाकोष पर ऑनलाईन अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी है, जो उनके कार्य के प्रति उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं मनमानी रवैये को दर्शाता है. निदेशालय के निर्देश पर उन्होंने ऐसे सभी शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापकों को इसके लिए तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मंतव्य के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

स्पष्टीकरण में उन्होंने पूछा है कि क्यों नहीं उक्त कृत्य के लिए आप सभी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाय. इससे जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है . शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापकों के द्वारा यदि निर्धारित अवधि के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण जमा नहीं कराया जाएगा तो उन पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी.

उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले

शिक्षकों की प्रखंडवार संख्या:-

प्रखंड का नाम ——— शिक्षकों की संख्या

अस्थावां———-57

बेन —————— 26

बिहारशरीफ———- 124

बिंद —————— 16

चंडी —————— 56

एकंगरसराय ———— 74

गिरियक —————21

हरनौत —————– 73

हिलसा —————– 72

इस्लामपुर —————– 41

करायपरशुराय————11

कतरीसराय —————–13

नगरनौसा ——————33

नूरसराय —————– 44

परवलपुर —————— 25

रहुई ——————- 58

राजगीर ————— 38

सरमेरा —————- 25

सिलाव—————56

थरथरी ——————- 25

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है