लावारिस टैंकर से 101 लीटर विदेशी शराब बरामद

भागन बीघा ओपी क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. घमासंग गांव के पास एसएच-78 मुख्य मार्ग स्थित पुल के समीप गश्त के दौरान पुलिस को लावारिस हालत में एक ऑयल टैंकर मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 9:15 PM

बिहारशरीफ. भागन बीघा ओपी क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. घमासंग गांव के पास एसएच-78 मुख्य मार्ग स्थित पुल के समीप गश्त के दौरान पुलिस को लावारिस हालत में एक ऑयल टैंकर मिला. जब पुलिस ने टैंकर का ढक्कन खोला तो अंदर का नज़ारा देखकर सभी के होश उड़ गए. भागन बीघा ओपी प्रभारी शैलेष कुमार झा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गश्ती दल के द्वारा सड़क किनारे खड़े संदिग्ध ऑयल टैंकर को जब्त किया गया. थाने लाकर जब टैंकर का निरीक्षण किया गया तो उसके अंदर छिपाकर रखी गई विदेशी शराब का भंडार बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार, टैंकर से कुल 101.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. इसमें प्रतिष्ठित ब्रांडों की बोतलें शामिल हैं. रॉयल स्टैग ब्रांड की 375 एमएल की 222 बोतलें और इंपीरियल ब्लू की 375 एमएल की 48 बोतलें जब्त की गई हैं. पुलिस द्वारा बरामद शराब की अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. अधिकारियों का मानना है कि आगामी होली पर्व के अवसर पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस अब वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर टैंकर के मालिक और संचालक का पता लगाने में जुटी है. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसका गंतव्य कहां था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है