बिहार को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना से कटिहार, किशनगंज होकर 7 घंटे में पहुंचेगी न्यू जलपाईगुड़ी

किशनगंज, कटिहार और इसके आसपास के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. राजधानी पटना का सफर अब और भी आसान होने वाला है क्योंकि भारतीय रेलवे ने पटना-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है.

By Anand Shekhar | December 9, 2023 9:25 PM

बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत सेमी हाई स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. आने वाले दिनों में पटना से न्यू जलाईगुड़ी के बीच यह वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ेगी. इस ट्रेन के परिचालन का अबसे अधिक फायदा सीमांचल क्षेत्र के लोगों को होगा. यह ट्रेन कटिहार और किशनगंज होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी तक जाएगी. रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है. इस ट्रेन से पटना से किशनगंज जानें में जहां साढ़े पांच से छह घंटे का समय लगेगा वहीं जलपाईगुड़ी पहुंचने में यह ट्रेन सात घंटे का समय लेगी. जिससे पटना और सीमांचल की कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी. इसे लेकर पूर्वोत्तर सीमा रेल (एनएफआर) ने प्रस्ताव भेजा था.

सीमांचल से पटना की दूरी होगी कम

बता दें कि न्यू जलपाईगुड़ी से पटना तक प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. सीमांचल क्षेत्र से पटना तक अधिक ट्रेनें चलाने की मांग की गयी थी. इस मांग पर रेलवे ने बड़ा तोहफा देते हुए प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है. अब इस ट्रेन के शुरू होने से सीमांचल क्षेत्र से पटना आने वाले लोग कम समय में पटना तक का सफर पूरा कर सकेंगे.

बिहार को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना से कटिहार, किशनगंज होकर 7 घंटे में पहुंचेगी न्यू जलपाईगुड़ी 2

सात घंटे में पटना से जलपाईगुड़ी

पटना के लिए यह ट्रेन सुबह 6 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी, जो किशनगंज और फिर कटिहार में रुकने के बाद दोपहर 1 बजे पटना पहुंचेगी. एनजेपी से पटना तक का सफर सिर्फ 7 घंटे का होगा. पटना की ओर जाने वाली यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने के बाद सुबह 7 बजे किशनगंज और 8:30 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में यह दोपहर 3 बजे पटना से खुलेगी, शाम 7:30 बजे कटिहार और रात 8:50 बजे किशनगंज पहुंचेगी और रात 10 बजे अपने गंतव्य एनजेपी पहुंचेग.

सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन

न्यू जलपाईगुड़ी और पटना के बीच यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. गौरतलब है कि किशनगंज के लोग वंदे भारत ट्रेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस ट्रेन के परिचालन से सीमांचल क्षेत्र के चारों जिलों (अररिया, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज) के यात्रियों के लिए यह बड़ी सुविधा होगी. इस ट्रेन का ठहराव केवल किशनगन और कटिहार में ही प्रस्तावित है. ट्रेन का मेंटेनेंस कार्य न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ही किया जाएगा.

Also Read: पटना के गंगा पथ को रिवर फ्रंट के रूप में किया जायेगा विकसित, जिम और पार्किंग के साथ मिलेगी खाने-पीने की सुविधा

पटना से खुलने वाली तीसरी वंदे भारत

पटना और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वनडे भारत का परिचालन शुरू होने के बाद पटना से खुलने वाली यह तीसरी सेमी हाइ स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. पटना से अभी रांची और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों क परिचालन किया जा रहा है. इसके अलावा दिवाली-छठ पूजा के समय पर भी रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच बतौर स्पेशल वंदेभारत ट्रेन चलायी थी.

Also Read: Vande Bharat express: लखनऊ-पटना के बीच शीघ्र दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

अयोध्या होते हुए लखनऊ के लिए भी चलेगी वंदे भारत

इसके अलावा रेलवे जल्द ही पटना और लखनऊ के बीच भी वंदे भारत चलाने की योजना पर कार्य कर रहा है. यह ट्रेन अयोध्या होते हुए चलेगी. इस ट्रेन के लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने रूट सर्वे भी पूरा कर लिया है. अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन से पहले इस ट्रेन को चलाने की अधिसूचना जारी की जायेगी.

Also Read: Sonepur Mela: थिएटर ने बदली सोनपुर मेले की पहचान, महंगे टिकट के बावजूद जुटती है लोगों की भीड़

Next Article

Exit mobile version