बिहार में बारिश का अलर्ट: आज से 25 अप्रैल के बीच कब किन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें कहां जारी रहेगी गर्मी..

Bihar Weather: बिहार में बारिश (Bihar me barish) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. पटना समेत सूबे में प्रचंड गर्मी से लोग त्रस्त हैं. वहीं अब सूबे के 10 जिलों में बारिश दस्तक दे सकती है. जबकि अगले तीन दिनों तक कहां बारिश के आसार हैं, जानिए..

By Prabhat Khabar Print Desk | April 21, 2023 9:37 AM

Bihar Weather: बिहार में बारिश (Bihar me barish) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच अब लोगों को राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Imd Alert) है कि अब तापमान में अधिक बढ़ोतरी नहीं होगी और मौसम का मिजाज बदलेगा. शुक्रवार से बारिश के आसार जताए गए हैं. आज से कई जिलों को राहत मिल सकती है. सूबे के 10 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना बन रही है.

बारिश से मिलेगी राहत!

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभी पछिया हवा का प्रवाह भीषण तपिश का कारण बना हुआ है. लेकिन अब इसका प्रभाव घटेगा और पूरवा हवा चलने से लोगों को राहत मिलेगी. हीट वेब ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है उससे राहत मिलेगी. वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश शुक्रवार से हो सकती है. पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सारण, सीवान के अलावा दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, मधुबनी, वैशाली और सीतामढ़ी व शिवहर समेत कई अन्य इलाके हैं.

Also Read: बिहार में बारिश कब से होगी? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, प्रचंड गर्मी से अब कुछ ही घंटों में मिलेगी राहत.. 22 अप्रैल से मौसम का पूर्वानुमान

22 अप्रैल को पटना समेत 20 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं 23 अप्रैल से बिहार में तापमान करीब चार डिग्री तक गिरेगा. आइएमडी पटना के अनुसार, 23 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर व बांका में आकाशीय बिजली के साथ ठनके के आसार हैं.

बिहार में बारिश का अलर्ट: आज से 25 अप्रैल के बीच कब किन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें कहां जारी रहेगी गर्मी.. 2
बिहार में चल रही प्रचंड लू

बता दें कि बिहार में लू की स्थिति लगातार बनी हुई है. पटना का तापमान 43.3 डिग्री गुरुवार को भी रहा. आज भी पटना का मौसम शुष्क रहेगा. दोपहर में लू चलने की संभावना है. पारा बढ़ने के साथ ही लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं. वहीं स्कूलों को बंद किया जाने लगा है.

गया में बारिश ने दी दस्तक

बताते चलें कि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गया का मौसम गुरुवार दोपहर बाद बदला और झमाझम बारिश ने दस्तक दी. वहीं ठनके की चपेट में आकर एक बच्ची की भी मौत हो गयी. बारिश और ठनके के आसार अन्य जगहों पर भी है.

Next Article

Exit mobile version