विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज में बच्चों को किया गया पुरस्कृत

प्रखंड के सीआरसी रोशनगंज में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज का आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष अनु राजा ने छात्रों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा और बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी.

By ROHIT KUMAR SINGH | December 6, 2025 6:48 PM

बांकेबाजार. प्रखंड के सीआरसी रोशनगंज में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज का आयोजन किया गया. थानाध्यक्ष अनु राजा ने छात्रों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा और बच्चों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन मध्य विद्यालय रोशनगंज के प्रधानाध्यापक सह समन्वयक पवन कुमार प्रभाकर व संचालक संजय कुमार चौधरी ने किया. थानाध्यक्ष अनु राजा ने छात्रों को हौसला अफजाई करते हुए साइबर और अन्य अपराधों से संबंधित धाराओं पर प्रकाश डाला. पवन कुमार प्रभाकर ने इस तरह के आयोजनों से विज्ञान के प्रति छात्रों में जिज्ञासा बढ़ने पर जोर दिया, जबकि संचालक संजय कुमार चौधरी ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षिका श्रुति श्रेया, अरविंद कुमार, दिलीप कुमार, अभिनंदन पासवान और पुष्पांजलि कुमारी ने योगदान दिया. प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है