Bihar Weather Alert: बिहार में 2 जनवरी तक कोल्ड टॉर्चर का ऑरेंज अलर्ट, गया में 5.2° पारा, जानें आपके जिले में कब मिलेगी राहत?
Bihar Weather Alert: बिहार इस वक्त सिर्फ ठंड नहीं झेल रहा, बल्कि मौसम के सबसे सख्त दौर से गुजर रहा है. सर्दी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ने के संकेत दे दिए हैं. बर्फीली पछुआ हवाओं, घने कोहरे और शीत दिवस जैसी स्थिति ने आम जनजीवन को पूरी तरह जकड़ लिया है.
Bihar Weather Alert: बिहार इन दिनों कुदरत के दोहरे वार से जूझ रहा है. एक तरफ बर्फीली पछुआ हवाओं ने हड्डियों को कंपा देने वाली कनकनी पैदा कर दी है, तो दूसरी तरफ घने कोहरे की सफेद चादर ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.
IMD ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य के कई हिस्सों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया है. गयाजी 5.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ वर्तमान में प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है, जबकि राजधानी पटना समेत उत्तर और मध्य बिहार के जिले भीषण कोल्ड डे की चपेट में हैं.
पछुआ हवा ने बढ़ाई ठिठुरन
राज्य में सक्रिय सर्द पछुआ हवाओं ने ठंड को और तीखा बना दिया है. हालात ऐसे हैं कि दोपहर में हल्की धूप निकलने के बावजूद शरीर को राहत नहीं मिल रही.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, ठंडी हवा के कारण दिन में भी कनकनी बनी रहेगी. यही वजह है कि शीत दिवस जैसी स्थिति कई जिलों में दर्ज की जा रही है. छपरा समेत कई इलाकों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है.
गया सबसे ठंडा
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गया राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां घना कोहरा इतना गहरा रहा कि विजिबिलिटी घटकर महज 50 मीटर रह गई. इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है और आम आवाजाही पर सीधा असर पड़ा है. इससे पहले 2019 में दिसंबर के महीने में गया का न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री तक पहुंचा था.
हवाई, रेल और सड़क यातायात पर मौसम की मार
घने कोहरे और कम विजिबिलिटी ने परिवहन व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है. पटना, दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई फ्लाइट्स देरी से संचालित हो रही हैं. लंबी दूरी की रेलगाड़ियां घंटों की देरी से चल रही हैं. सड़कों पर भी वाहनों की रफ्तार थमी हुई है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
14 जिलों में कोल्ड डे
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पटना, गया, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा और जमुई समेत 14 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है. दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्णिया और कटिहार जैसे इलाकों में दोपहर तक विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है.
नए साल के पहले दो दिन भी राहत की उम्मीद कम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक और दो जनवरी को भी राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा और ठंडी हवा का असर बना रहेगा. हालांकि 31 दिसंबर के बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है, लेकिन शीतलहर जैसी स्थिति पूरी तरह खत्म होने में समय लग सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह तक ठंड का असर बरकरार रह सकता है.
भीषण ठंड को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बेघर लोगों के लिए ठंड जानलेवा साबित हो सकती है. कई जिलों में अलाव की व्यवस्था और रैन बसेरों को सक्रिय किया गया है.
Also Read: Aaj ka Mausam : ठंड का कहर जारी, नए साल की शुरुआत होगी कोहरे से, बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
