बिहार STF ने 5 लाख का इनामी नक्सली राम बाबू राम को किया गिरफ्तार, 40 से अधिक केस हैं दर्ज

बिहार STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार STF ने कुख्यात नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजनजी उर्फ प्रहार को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार सरकार ने रामबाबू राम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 2:26 PM

पटना. बिहार STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बिहार STF ने कुख्यात नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजनजी उर्फ प्रहार को गिरफ्तार कर लिया है. बिहार सरकार ने रामबाबू राम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. इस इनामी नक्सली को पकड़ने के लिए STF की टीम ने सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडक नदी के दियारा इलाके में बड़ा ऑपरेशन किया. इस ऑपरेशन के दौरान कुख्यात नक्सली रामबाबू राम के साथ साथ संगठन के जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को भी गिरफ्तार किया है.

जोनल कमांडर रामबाबू पासवान भी गिरफ्तार 

पुलिस रिकार्ड के अनुसार रामबाबू राम प्रतिबंधित नक्सल संगठन भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य है. कुख्यात नक्सली रामबाबू राम पश्चिमी जोनल कमेटी का सचिव है. बिहार STF ने कुख्यात नक्सली रामबाबू राम और उसके साथी जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज दोनों नक्सलियों के पकड़े जाने की पुष्टि गुरुवार को की है. सूत्रों की मानें तो इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद भी दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

पूर्वी चंपारण के मधुबन में एक्टिव रहा है रामबाबू राम

नक्सली रामबाबू राम पूर्वी चंपारण के मधुबन में एक्टिव रहा है. रामबाबू राम का आपराधिक इतिहास 22 साल से अधिक पुराना है. कुख्यात नक्सली रामबाबू राम ने 2019 में चकरबंधा में CRPF के कोबरा बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी थी. इस कुख्यात नक्सली के ऊपर अब तक 40 से अधिक केस दर्ज है. गिरफ्तारी के अब इससे पूछताछ होगी. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के बाद इसके संगठन और उससे जुड़े नक्सलियों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version