बिहार शरीफ ब्लास्ट: घटना स्थल पर मौजूद एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें आरोपी ने क्या बतायी कहानी

बिहार के बिहारशरीफ में थाना क्षेत्र के पहड़पुरा और बड़ी दरगाह मोहल्ले के बीच एक झोपड़ी में शनिवार की दोपहर को धमाका हुआ, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गयी. धमाका बम का है या किसी पटाखे का यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2023 10:31 AM

Biharsharif Blast: बिहार के बिहारशरीफ में थाना क्षेत्र के पहड़पुरा और बड़ी दरगाह मोहल्ले के बीच एक झोपड़ी में शनिवार की दोपहर को धमाका हुआ, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गयी. धमाका बम का है या किसी पटाखे का यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना में घायल मोहम्मद आदिल को पुलिस के द्वारा बड़ी दरगाह नया टोला से हिरासत में लेकर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. आदिल से अभी पूछताछ की जा रही है. बिहार शरीफ सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ निर्मल कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि मोहम्मद आदिल के शरीर में कई जले हुए काला निशान हैं. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मोहम्मद आदिल ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि वह जिस जगह ब्लास्ट हुआ था उस जगह पर चाय और सिगरेट पी रहा था तभी जोरदार धमाका हुआ.

बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये. बताया जाता है कि गुमटी के बगल में एक झोपड़ी है, जहां कुछ लोग बैठे हुए थे. तभी झोपड़ी के अंदर से धुआं निकला और तेज धमाका हुआ. घटनास्थल पर खून के छींटे और धब्बे भी हैं, जिससे यह साफ झलकता है की धमाके में कुछ लोग जख्मी हुए हैं. जख्मी का इलाज कहां हो रहा है? पुलिस पता लगाने में जुट गई है. घटनास्थल पर के आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच पुलिस कर रही है.

Also Read: वंदे भारत एक्सप्रेस: पटना-हटिया वंदे भारत की समय सारिणी तैयार, जानें टाइम, रूट और किस दिन से चलेगी ट्रेन

डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी तरह के विस्फोट का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है, लेकिन पूरी जांच के लिए पटना से एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गयी है. डीएम ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है. घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे हैं. एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखा गया है, जिसमें धुआं निकलता हुआ दिख रहा है, लेकिन स्पष्ट नहीं हो पा रहा है की धमाका किस चीज का है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में झोपड़ी से निकलते कुछ लोगों को देखा जा रहा है, लेकिन कहीं कोई अस्पताल में नहीं है. फिर भी पुलिस पता लगाने में जुट गई है. उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम साइंटिफिक जांच भी करेगी.

Next Article

Exit mobile version