Bihar News: भागलपुर में शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, घरों में मिले दारू व बीयर, महिला गिरफ्तार

Bihar Sharab News: भागलपुर में पुलिस ने सोमवार को शराब के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इस दौरान घरों से दारू निकले जबकि एक महिला को गिरफ्तार भी किया गया. इस दौरान कई घरों से अर्धनिर्मित शराब, ताड़ी और बीयर वगैरह पाए गये.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2022 4:11 PM

Bihar Sharab News: सारण में जहरीली शराब से मौत के बाद अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को भी भागलपुर में छापेमारी की गयी. हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार में भारी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची और छापेमारी की गयी. इस दौरान कुछ घरों से महुआ शराब का स्टॉक बरामद किया गया.

एसएसपी बाबूराम के नेतृत्व में छापेमारी

भागलपुर में सोमवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी. एसएसपी बाबूराम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान एएसपी शुभम आर्य भी कार्रवाई में मौजूद रहे. वहीं ततारपुर व बबरगंज समेत कुल 4 थानों की टीम व CIAT और ALTF की टीम के सदस्य भी भारी संख्या में मौजूद रहे.

करोड़ी बाजार में छापेमारी

सोमवार को पुलिस की टीम ने हबीबपुर थाना अंतर्गत करोड़ी बाजार में दबिश डाली. इस दौरान कई घरों में छापेमारी की गयी जिससे हड़कंप मचा रहा. मोर्चे पर खुद एसएसपी बाबू राम और एएसपी शुभम आर्य मौजूद रहे. यहां जब घरों में छापेमारी की गयी तो कई घरों के पीछे जमीन के अंदर अर्धनिर्मित शराब पाए गये. पुलिस ने शराबों को जब्त कर नष्ट किया. जबकि भारी मात्रा में ताड़ी और बीयर की बोतलों से भरा 1 झोला भी बरामद किया गया.

Also Read: नगर निकाय चुनाव: भागलपुर में अंतिम दिन के प्रचार जुलूस से शहर जाम, शराब छापेमारी के लिए निकली टीम भी फंसी
महिला गिरफ्तार

पुलिस ने इस दौरान एक महिला को गिरफ्तार भी किया. महिला रॉकी चौधरी की पत्नी बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, जिले में छापेमारी अभी जारी रहेगी. करोड़ी बाजार के बाद मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में भी पुलिस शराब मामले में कार्रवाई करेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version