VIDEO: भागलपुर के स्कूल में फर्जीवाड़े पर कटा बवाल, शिक्षक ही फर्जी तरीके से गटक रहे बच्चों के लिए आयी राशि!

Bihar : भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के नगरह पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला नगरह में बच्चों के मिड डे मील के भोजन, पोशाक राशि, छात्रवृत्ति जैसी सुविधाओं के लिए आयी राशि की फर्जी तरीके से निकासी का मामला सामने आया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 6, 2023 2:06 PM

Bihar : भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के नगरह पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोला नगरह में कई बच्चों के मिड डे मील के भोजन, पोशाक राशि, छात्रवृत्ति जैसी सुविधाओं के लिए आई राशि की फर्जी तरीके से निकासी का मामला सामने आया है. जानिए पूरा मामला..