भागलपुर में प्रचंड गर्मी: कक्षा 8 तक के लिए स्कूल बंद का आदेश, 9वीं से 12वीं तक के लिए ये रहेगी व्यवस्था..

बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए भागलपुर जिला प्रशासन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. कक्षा 8 तक के लिए स्कूल 23 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं. जिले के तमाम सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2023 4:02 PM

बिहार में भीषण गर्मी की मार को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल में शैक्षणिक कार्यों को स्थगित करने का आदेश डीएम ने जारी किया है. यानी कक्षा आठ तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 23 अप्रैल तक के लिए कक्षाएं बंद करने का आदेश जारी किया गया है. वहीं कक्षा 9 व ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खुले रहेंगे. धारा 144 के तहत जारी आदेश में जिले में सुबह 10:45 बजे तक ही कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की क्लास चलेगी.

भागलपुर में प्रचंड गर्मी: कक्षा 8 तक के लिए स्कूल बंद का आदेश, 9वीं से 12वीं तक के लिए ये रहेगी व्यवस्था.. 2
Also Read: बिहार में बारिश कब से होगी? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, प्रचंड गर्मी से अब कुछ ही घंटों में मिलेगी राहत.. भागलपुर का तापमान चरम पर

भागलपुर का तापमान बुधवार को 43 डिग्री के करीब पहुंच चुका था. भीषण गर्मी और तेज धूप का कहर गुरुवार को भी जारी रहा. गर्म हवा से लोग परेशान रहे. घर की दीवार और छत धूप में तपने के कारण कमरे का तापमान भी काफी गर्म रह रहा है. जिले में तेज धूप से हीटवेव जैसे हालात बन गये हैं. वहीं स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अभिभावकों की चिंता और अधिक बढ़ गयी थी.

कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए

बता दें कि डीएम के आदेश के तहत अब कक्षा 8 तक का पठन-पाठन कार्य पूरी तरह स्थगित कर दिया गया है लेकिन कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए अभी स्कूल खुले रहेंगे. सुबह 10: 45 तक कक्षा संचालित की जाएगी. सभी प्राचार्य को कक्षा की अवधि इसी समय के अनुरूप तय करने का निर्देश दिया गया है. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 9 बजे तक ही चलेंगे.

आपदा विभाग ने जताई थी चिंता

बताते चलें कि बिहार में गर्मी जिस तरह अपना रौद्र रूप ले चुकी है. उसे देखते हुए आपदा विभाग ने बच्चों के लिए चिंता जाहिर की थी और विभागों को ये निर्देश दिया गया था कि गर्मी छुट्टी समय से पहले करने पर विचार किया जाए. या फिर कुछ दिनों के लिए स्कूलों में कक्षा का संचालन बंद करने पर जिलों के डीएम विचार करें.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version