Bihar: अररिया में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की हाइवे पर मौत, तीसरे युवक को थाने लेकर गयी पुलिस

Bihar Road Accident: अररिया में नेशनल हाइवे पर ट्रिपल लोडिंग के साथ बाइक पर सवारी कर रहे तीन युवक भीषण हादसे का शिकार बन गये. जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक को पुलिस थाना लेकर गयी और पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 11, 2022 12:41 PM

Bihar Road Accident: अररिया से सड़क दुर्घटना की एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां नेशनल हाइवे पर हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दुर्घटना अररिया सुपौल एन एच पर खजूरी ईंट भट्टा के पास हुई है. बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार तीन युवक जदिया थाना क्षेत्र के मोगलाघाट होकर गोलहा जा रहे थे. इस दौरान हादसे का शिकार बन गये.

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सड़क किनारे गड्ढे के पानी मे डूबने से दोनों की मौत हो गयी. जबकि तीसरा युवक सलामत बच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त किया. शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और तीसरे युवक को पूछताछ के लिए साथ लेकर गयी.

मृतकों की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर बरारही के रहने वाले लखन शर्मा के पुत्र बुदन शर्मा (28 वर्ष) और जदिया थाना क्षेत्र के हरिनहा के नागो मंडल के बेटे राहुल कुमार(18 वर्ष) के रूप में की गयी. वहीं जख्मी का नाम दिलखुश कुमार है जो बड़हरा जानकीनगर का रहने वाला है.

हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक सड़क किनारे गड्ढे में गिर गये. दोनों बुरी तरह लहुलुहान हो चुके थे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. दोनों मृत युवकों के शवों को वाहन में लादकर अस्पताल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version