Bihar Politics: मंत्री जीवेश मिश्रा के खिलाफ RJD ने खोला मोर्चा, CM नीतीश से की पद से बर्खास्त करने की मांग
Bihar Politics: यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ हुई मारपीट की घटना पर राजद नेताओं ने मंत्री जीवेश कुमार के खिलाफ मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री से जीवेश मिश्रा को उनके पद से हटाने की मांग की.
Bihar Politics: बिहार के दरभंगा में यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ हुई मारपीट की घटना ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. इस मामले को लेकर राजद ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दरभंगा के कर्पूरी चौक पर एक दिवसीय महाधरना आयोजित किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंत्री जीवेश कुमार की बर्खास्तगी की मांग की. बता दें कि इससे पहले सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सिंहवाड़ा थाना पहुंचे थे और यूट्यूबर दिलीप सहनी के समर्थन में मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
जर्जर सड़क का मुद्दा उठाने पर पत्रकार को मारा: भोला यादव
उन्होंने सरकार पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री की मां को लेकर विवादित बयान आया था, तब भाजपा ने देशभर में प्रदर्शन किए थे. लेकिन अब जब एक गरीब और अतिपिछड़े समाज के बेटे और उसकी मां के साथ अभद्रता हुई है, तो खुद उसी समाज से आने वाले मंत्री मदन सहनी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा क्यों नहीं दिया?
मंत्री ने इस्तीफा क्यों नहीं दिया? RJD
पूर्व विधायक भोला यादव ने आरोप लगाया कि मंत्री जीवेश कुमार ने लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है. यूट्यूबर दिलीप सहनी ने केवल जर्जर सड़क को लेकर सवाल उठाया था, लेकिन मंत्री ने उनकी जाति मल्लाह (अतिपिछड़ा वर्ग) को आधार बनाकर सामंतवादी सोच के तहत सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और उन्हें गाड़ी में खींचने की कोशिश भी की.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जीवेश मिश्रा को पद से हटाए सीएम: राजद
राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि मंत्री जीवेश कुमार को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए. उनका कहना है कि इस प्रकार का अमर्यादित और जातिगत व्यवहार किसी जनप्रतिनिधि के लिए शोभा नहीं देता. विपक्ष ने साफ कर दिया है कि जब तक मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले बीजेपी गठबंधन में शामिल होंगे पप्पू यादव! 2015 में कोशिश हुई थी नाकाम
