Bihar: दिल्ली में बैठे लालू यादव तेजस्वी को देते रहे मंत्र, जानें किस रणनीति से सत्ता में फिर आ गयी राजद

Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में बड़ा उलटफेर मंगलवार को हुआ.एनडीए से अलग होकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन संग नयी सरकार बनायी. राजद की तैयारी के पीछे लालू यादव की रणनीति रही...

By Prabhat Khabar Print Desk | August 10, 2022 11:59 AM

Bihar Politics: बिहार में फिर एकबार सियासी उलटफेर हुआ है. भाजपा अब विधानसभा में विपक्षी पार्टी है जबकि महागठबंधन अब सरकार का अंग है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ही मुख्यमंत्री बने हैं जबकि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) एकबार फिर से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बने हैं. भाजपा से तकरार के बाद नीतीश कुमार ने जदयू को एनडीए से बाहर कर लिया और राजद व कांग्रेस समेत महागठबंधन के घटक दलों के साथ मिलकर नयी सरकार बनाइ है. इस पूरे सियासी घमासान में राजद के लिए लालू यादव फैसले लेते रहे.

नीतीश कुमार राजद के साथ आए

सोमवार को प्रदेश की सियासत में अचानक उठापटक शुरू हो गयी. सियासी दलों के बैठकों से ये संकेत मिलने लगे कि अब बिहार की सियासत में कुछ बड़ा फेरबदल होने वाला है. धीरे-धीरे कयासों के पर्दे हटने लगे और सारा दृश्य सामने दिखने लगा. नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा सौंपा और राजद के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाने का फैसला लिया. इधर राजद की भी तैयारी बेहद सटीक रणनीति के तहत जारी रही.

राजद की रणनीति

राजद ने भी अपनी तैयारी बेहद गुप्त तरीके से की. पिछले दिनों जब सियासी भूचाल की आहट सूबे में आने लगी तो इसी बीच राजद ने एक बड़ा फैसला लिया. पार्टी ने अपने सभी प्रवक्ताओं को पद से हटा दिया. अब राजद में तेजस्वी यादव के बयान को ही पार्टी का बयान माना जाएगा, ऐसा फरमान जारी कर दिया गया.

Also Read: तेजस्वी यादव को याद दिलाया जा रहा नौकरी देने का वादा, रोजगार को लेकर महागठबंधन के नेता का आया बड़ा बयान
बयानबाजी पर लगाम

तेजस्वी यादव व लालू यादव के अलावा किसी का भी बयान उनका निजी माना जाएगा. ये बात पार्टी ने स्पष्ट कर दी. यानी किसी भी तरह की बयानबाजी से होने वाले डैमेज को पूर्व में ही सही कर लिया गया.

लालू यादव की भूमिका

महागठबंधन की सरकार बनने का फैसला हुआ तो तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले अपने विधायक व एमएलसी संग विचार किया. हमने वही किया जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा. तेजस्वी बोले कि पहले हमलोगों ने एनडीए के अंदर हो रही गतिविधियों पर नजर रखी. ये इंतजार किया कि नीतीश कुमार क्या फैसला लेते हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version