बिहार पुलिस का नया टॉल फ्री नंबर 14432 जारी, यहां दीजिए अपराध या अपराधियों की सूचना, तुरंत होगा एक्शन

पुलिस मुख्यालय की ओर से लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों की सूचना देने के लिए अलग ट्रोल फ्री नंबर जारी किया गया है. अब ऐसे अपराध की सूचना 14432 पर दें सकते हैं. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.

By Prabhat Khabar | December 11, 2023 8:50 PM

पटना. बिहार में बढ़ते अपराधिक वारदातों के बाद सरकार एक्टिव मोड में आ गयी है. अपराध को रोकने और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में पुलिस लग गयी है. इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय की ओर से लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों की सूचना देने के लिए अलग ट्रोल फ्री नंबर जारी किया गया है. अब ऐसे अपराध की सूचना 14432 पर दें सकते हैं. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. इस नंबर पर बिहार सहित देश के किसी भी कोने से लोग बिहार में अपराध या अपराधियों से जुड़ी सूचनाएं बिहार पुलिस के साथ साझा कर सकेंगे. यह टॉल फ्री नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगा. पुलिस मुख्यालय ने इस विशेष नंबर पर आने वाले सभी कॉल को अटेंड करने से लेकर उस पर विधिवत कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने को लेकर विशेष टीम भी गठित कर दी है.

मद्य निषेध के लिए 15545 और साइबर के लिए पहले की तरह 1930 टॉल फ्री नंबर

बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को नियमित ब्रीफिंग में बताया कि नया टॉल फ्री नंबर सिर्फ अपराध व अपराधियों से जुड़ी सूचनाएं पुलिस के साथ साझा करने को लेकर लांच किया गया है. इस नंबर पर फेक करेंसी, मानव तस्करी, ड्रग्स या किसी गंभीर अपराध या अपराधी आदि से संबंधित सूचनाएं दी जा सकती है. सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. अगर सूचना देने वाला कोई व्यक्ति इनाम का दावा करेगा तो उनको इनाम भी दिया जायेगा. एडीजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस नंबर पर इमरजेंसी सूचनाएं नहीं ली जायेगी. इमरजेंसी के लिए डायल 112 नंबर पहले से कार्यरत है. इसके अलावा साइबर के लिए 1930 और मद्य निषेध से जुड़ी सूचनाएं देने के लिए पहले की तरह 15545 टॉल फ्री नंबर पर सूचनाएं ली जाती रहेंगी.

24 घंटे सातों दिन इस नंबर पर शिकायत दर्ज होंगे

पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया कि यह इमरजेंसी कंप्लेंट नंबर नहीं है. पुलिस मुख्यालय का 122 इमरजेंसी कॉल नंबर है इस पर कॉल किया जा सकता है. बड़ी अपराधी घटनाओं की जानकारी देने के लिए 14432 नंबर को डायल करें. 14432 पर कार्रवाई के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है. नए साल आने से पहले बिहार पुलिस ने बिहार के लोगों को अपराध रोकने के लिए नई सौगात नया हेल्प नंबर के माध्यम से दिया है. आने वाले समय में पूरे देश से इस नंबर से लोग जुड़ेंगे. 24 घंटे सातों दिन इस नंबर पर शिकायत दर्ज होंगे. मुख्यालय जीएस गंगवार ने लोगों से अपील की है कि सिर्फ बड़े अपराधिक घटनाओं की शिकायत इस टॉल फ्री नंबर पर दी जा सकती है.

सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के फॉलोवर्स पहुंचे करीब दस लाख

इधर, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर बिहार पुलिस की पहुंच बढ़ रही है. बिहार पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडलों के फॉलोवर्स की संख्या करीब दस लाख (एक मिलियन) पहुंच गयी है. बिहार पुलिस के फेसबुक अकाउंट पर सबसे अधिक पांच लाख फॉलोवर्स हैं. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को बताया कि जनवरी में बिहार पुलिस के फेसबुक अकाउंट पर मात्र 43 हजार फॉलोवर्स थे, जिनकी संख्या अब बढ़ कर पांच लाख हो गयी है.

देश स्तर पर बिहार पुलिस चौथे स्थान पर

फेसबुक फॉलोवर्स के मामले में विभिन्न राज्यों की पुलिस की तुलना में बिहार पुलिस चौथे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर काबिज पंजाब पुलिस के बिहार से मात्र तीन हजार फॉलोवर्स अधिक हैं. पहले और दूसरे स्थान पर केरल व कर्नाटक की पुलिस है. ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में बिहार पुलिस देश में नौवें स्थान पर है. एडीजी ने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से बिहार ही नहीं, देश भर में बैठे बिहार के लोग अपने प्रदेश की आधिकारिक सूचनाएं ग्रहण कर रहे हैं. मुख्यालय के साथ ही सभी जिलों के भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिनको हैंडल करने के लिए अलग से टीम गठित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version