Patna Zoo: नए साल पर पटना जू और पार्कों के बढ़े टिकट के दाम, आज से शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग

Patna Zoo: नए साल की भीड़ को देखते हुए पटना जू में आज से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. 1 जनवरी को विशेष दरें लागू होंगी और अतिरिक्त काउंटरों के जरिए भीड़ संभालने की तैयारी की गई है.

By Abhinandan Pandey | December 25, 2025 11:55 AM

Patna Zoo: नए साल के जश्न को लेकर पटना जू और शहर के प्रमुख पार्कों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसी क्रम में आज से पटना जू के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो रही है. 25 दिसंबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल खोला जा रहा है, ताकि 1 जनवरी को उमड़ने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. हालांकि, नए साल के पहले दिन चिड़ियाघर घूमने के लिए दर्शकों को सामान्य दिनों से अधिक शुल्क चुकाना होगा.

Patna Zoo में 1 जनवरी को कितना देना होगा टिकट का दाम?

पटना जू में 1 जनवरी को विशेष टिकट दरें लागू रहेंगी. इस दिन वयस्कों को 50 रुपये की जगह 150 रुपये, जबकि 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों को 20 रुपये की जगह 60 रुपये का टिकट लेना होगा. बढ़ी हुई यह दरें केवल नए साल के दिन ही लागू होंगी. प्रशासन का मानना है कि नए साल पर हर वर्ष रिकॉर्ड संख्या में लोग पटना जू पहुंचते हैं, ऐसे में यह व्यवस्था भीड़ नियंत्रण के लिहाज से जरूरी है.

10 अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था

भीड़ को सुचारू रूप से संभालने के लिए 1 जनवरी को 10 अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाए जाएंगे. सामान्य दिनों में जहां चार काउंटर से टिकट बिक्री होती है, वहीं नए साल के दिन कुल 14 काउंटरों से टिकट जारी किए जाएंगे. इससे लंबी कतारों से लोगों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी और स्टाफ तैनात किए जाएंगे, ताकि व्यवस्था बनी रहे.

पटना के पार्कों के टिकट दरों में भी बढ़ोतरी

नए साल को देखते हुए पटना के पार्कों के टिकट दरों में भी बढ़ोतरी की गई है. सबसे ज्यादा भीड़ वाले इको पार्क में 1 जनवरी को वयस्कों का टिकट 20 से बढ़ाकर 50 रुपये, जबकि बच्चों का टिकट 10 से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया गया है. इसके अलावा शिवाजी पार्क, पुनाईचक पार्क, नवीन सिन्हा पार्क, वीर कुंवर सिंह पार्क और बोरिंग रोड स्थित एसके पुरी चिल्ड्रन पार्क सहित कुल 14 पार्कों में एक दिन के लिए विशेष दरें लागू होंगी.

Also Read: पटना का मोइनुल हक स्टेडियम बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट कॉम्प्लेक्स, जानिए खिलाड़ियों को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं