Bihar News : जूते-मोजे पहन कर जा सकते हैं इंटर परीक्षा देने, ठंड को देख बोर्ड ने दी छूट

सचिव ने कहा है कि राज्य में जारी शीतलहर के कारण इंटर परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है.

By Prabhat Khabar | January 25, 2022 6:54 AM

पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटर वार्षिक परीक्षा-2022 में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है. इस संबंध में बोर्ड के सचिव ने सभी केंद्राधीक्षकों व परीक्षार्थियों के साथ ही संबंधित अधिकारियों को जानकारी दे दी है.

छूट केवल इस साल के लिए

सचिव ने कहा है कि राज्य में जारी शीतलहर के कारण अब पहले निर्देश को निरस्त करते हुए अपवादस्वरूप इस साल होने वाली इंटर परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है.

एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है, तो केंद्र पर जाना होगा पहचान पत्र लेकर

जिनके एडमिट कार्ड के फोटो में गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो, तो छात्र कोई पहचानपत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर जा सकते हैं. पहचानपत्र की छायाप्रति राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करा कर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा. मूल पहचानपत्र के साथ परीक्षार्थी को स्वयं उपस्थित होना होगा.

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा तिथि 2022

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा तारीख 2022 की घोषणा कर दी है. बिहार बोर्ड 12वीं टाइम टेबल 2022 पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 1 से 14 फ़रवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version