Bihar news: SSP ने भागलपुर जिला बल के 13 सब इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की, देखें LIST

भागलपुर एसएसपी ने जिला बल के 13 सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. सूची जारी करते हुए उन्होंने सभी 13 पदाधिकारियों को उनके नव पदस्थापन वाले थानों व प्रभाग में योगदान देने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar | September 3, 2022 4:00 AM

भागलपुर: एसएसपी ने जिला बल, भागलपुर के 13 सब इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. सूची जारी करते हुए उन्होंने सभी 13 पदाधिकारियों को उनके नव पदस्थापन वाले थानों व प्रभाग में योगदान देने का निर्देश दिया है.

पर्व त्योहार को लेकर लिया गया है निर्णय

एसएसपी बाबू राम की ओर से जारी सूची में अधिकतर पदाधिकारी भागलपुर पुलिस केंद्र के हैं. पर्व-त्योहारों में सुरक्षा व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उक्त ट्रांसफर-पोस्टिंग की गयी है.

किस सब इंस्पेक्टरों की कहां से कहां हुई पोस्टिंग

पदाधिकारी का नाम— वर्तमान पोस्टिंग—- नयी पोस्टिंग

  • एसआइ चंद्रदीप कुमार— एएलटीएफ 3 प्रभारी— कोतवाली (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ विश्वबंधु कुमार— पुलिस केंद्र— एएलटीएफ 3 प्रभारी

  • एसआइ अनिल कुमार— पुलिस केंद्र— मोजाहिदपुर (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ अशोक कुमार सिंह— पुलिस केंद्र— सुलतानगंज (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ अमर कुमार सिंह—- पुलिस केंद्र — इशाकचक (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ विक्की कुमार— औद्योगिक थाना — एनटीपीसी (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ शांता सुमन —- औद्योगिक थाना — तिलकामांझी (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ सुप्रिया कुमारी—- कोतवाली थाना — पीरपैंती (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ मो नसीम उद्दीन—- पुलिस केंद्र — नाथनगर (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ सत्येंद्र कुमार सिंह पुलिस केंद्र — जगदीशपुर (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ भूपेंद्र कुमार यादव— पुलिस केंद्र— पीरपैंती (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ त्रिपुरारी कुमार मिश्रा—-पुलिस केंद्र —– जगदीशपुर (अनुसंधान इकाई)

  • एसआइ अमर कुमार सिंह (2)—- पुलिस केंद्र — औद्योगिक थाना (अनुसंधान इकाई)

Next Article

Exit mobile version