Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के 4737 नये केस, छह वर्षीय बच्चा समेत 5 की मौत

Bihar Corona News बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान जांच कम हुई, तो राज्य में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में 285 की गिरावट दर्ज की गयी. सोमवार को 4737 नये केस पाये गये, जबकि रविवार को 5022 संक्रमित मिले थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2022 10:18 PM

Bihar Corona News बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान जांच कम हुई, तो राज्य में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या में 285 की गिरावट दर्ज की गयी. सोमवार को 4737 नये केस पाये गये, जबकि रविवार को 5022 संक्रमित मिले थे. लेकिन, संक्रमण की दर 2.55 फीसदी से बढ़कर 3.13 फीसदी हो गयी है. सोमवार को एक लाख 51 हजार 475 सैंपलों की ही जांच हुई, जबकि रविवार को एक लाख 96 हजार 909 टेस्ट किये गये थे. इस दौरान 691 संक्रमित स्वस्थ हुए.

वहीं, पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. पटना जिले में सर्वाधिक 2566 नये संक्रमित पाये गये हैं. हालांकि, पटना जिले के संक्रमण दर में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य में रिकवरी रेट घटकर 95.59% हो गया है. अब राज्य के एक्टिव मरीजों की संख्या 20,938 है. बिहार में सिर्फ पांच जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित पाये गये. पटना के बाद दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर है, जहां पर 291 नये केस मिले. गया में 141, नालंदा में 133 और भागलपुर में 120 नये संक्रमित पाये गये.

इसके अलावा जहानाबाद में 99, सहरसा में 91, बेगूसराय में 90, समस्तीपुर में 85, दरभंगा में 79, औरंगाबाद में 75, सारण में 67, भोजपुर में 60, जमुई में 59, मुंगेर में 57, मधेपुरा में 53, पश्चिम चंपारण में 51, पूर्वी चंपारण व वैशाली में 50-50, अररिया में 41, सीवान में 38, मधुबनी में 39, सीतामढ़ी में 37, रोहतास व सुपौल में 36-36, गोपालगंज व अरवल में 32-32, कटिहार, किशनगंज व नवादा में 30-30, लखीसराय में 29, बांका में 22, पूर्णिया में 20, खगड़िया में 12, बक्सर व शेखुपरा में सात-सात, शिवहर में छह व कैमूर में पांच नये संक्रमित पाये गये हैं. अन्य राज्यों के 31 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं.

इधर, सोमवार को एक छह वर्षीय बच्चा समेत पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें तीन की मौत एम्स पटना में, जबकि आइजीआइएमएस व पीएमसीएच में एक-एक की मौत हुई है. एम्स पटना में जिस छह वर्षीय बच्चे की मौत हुई है, वह ब्रेन की गंभीर बीमारी से पीड़ित था. एक 50 वर्षीय मरीज, जिसने अपने पेट का ऑपरेशन कराया था, उसे गैंगरीन व किड़नी की बीमारी थी और तीसरा मरीज 72 वर्ष का था, जिसको कैंसर का इलाज चल रहा था और वह कोरोना पॉजिटिव हो गया था. इसी प्रकार आइजीआइएमएस में 21 वर्ष के एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. वह सड़क दुर्घटना में घायल होकर इलाज करा रहा था.

Also Read: Bihar Weather Updates: बिहार के अधिकतर इलाकों में बारिश का अलर्ट, कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि के भी आसार

Next Article

Exit mobile version