Bihar News: मुजफ्फरपुर में ऑटो के लिए 20 रूट तय, अब तक आये 8 हजार से अधिक आवेदन

Bihar News: जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी ऐसे आवेदनों पर विचार कर शहरी रूट में परिचालन की अनुमति देने की प्रक्रिया पूरी करेगी.

By Ashish Jha | December 24, 2025 1:13 PM

Bihar News: मुजफ्फरपुर : शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से 20 निर्धारित रूटों पर साढ़े चार हजार ऑटो के परिचालन को मंजूरी दी गयी है. इसे लेकर ऑटो संघ की ओर से रूटवार ऑटो चालकों के आवेदनों की छंटनी की जा रही है.ऑटो संघ को अब तक केवल शहरी क्षेत्र में परिचालन के लिए आठ हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. संघ के महासचिव मो. इलियास इलू ने बताया कि अपेक्षा से कहीं अधिक आवेदन आने के कारण उनकी जांच व छंटनी का काम चल रहा है. छंटनी के बाद तैयार सूची जिला प्रशासन को सौंपी जायेगी.

शहर के इंट्री प्वाइंट पर उतरेंगे यात्री

संघ के महासचिव मो. इलियास इलू ने स्पष्ट किया कि शहरी रूट में किसी भी डीजल ऑटो को शामिल नहीं किया गया है. कुछ ग्रामीण इलाकों से आने वाले ऑटो चालकों ने भी आवेदन दिया है, जिन्हें बता दिया गया है कि ये रूट केवल शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित हैं. ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ऑटो शहर के तय इंट्री प्वाइंट पर ही यात्रियों को उतारेंगे.

संघ से जुड़े नहीं चालकों को भी मिलेगा मौका

जो ऑटो चालक संघ से जुड़े नहीं हैं और शहर के निर्धारित रूटों पर ऑटो परिचालन करना चाहते हैं, वे अपने ऑटो के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ नगर निगम, एसडीओ पूर्वी कार्यालय एवं डीटीओ कार्यालय में सीधे आवेदन जमा कर सकते हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी ऐसे आवेदनों पर विचार कर शहरी रूट में परिचालन की अनुमति देने की प्रक्रिया पूरी करेगी.

ऑटो चालकों में उहापोह की स्थिति

नयी व्यवस्था को लेकर कई ऑटो चालकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. खासकर वे चालक जो किसी संघ से नहीं जुड़े हैं और अब तक अपने स्तर पर शहर में ऑटो चला रहे थे. ऐसे चालक अलग-अलग समूह बनाकर सीधे जिला प्रशासन को आवेदन देने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही, प्रशासन द्वारा तय किये गये जोन के अनुसार ऑटो पर निर्धारित रंग भी लगवाए जा रहे हैं.

Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश