बिहार: बिहारशरीफ में बात करते वक्त फटा मोबाइल फोन, चली गयी युवक के आंख की रोशनी

Mobile Blast: बिहार के नालंदा जिले में मोबाइल ब्लाट की एक घटना हुई है. इस घटना में फोन पर बात कर रहे युवक को अपने आंख की रौशनी गवानी पड़ी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 29, 2023 10:38 AM

Mobile Blast: बिहार के नालंदा जिले में मोबाइल ब्लाट की एक घटना हुई है. इस घटना में फोन पर बात कर रहे युवक को अपने आंख की रौशनी गवानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि घटना बिहारशरीफ के करायपरसुराय के फुल्लीपर गांव की है. घायल युवक की पहचान मिलघुमन रविदास का 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रुप में हुई है. अजीत के भाई रंजीत रविदास ने बताया कि उनका भाई मोबाइल ज्यादा नहीं चलाता था. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त किसी रिश्तेदार का फोन आया था. वो करीब पांच मिनट से उनसे बात कर रहा था. इसी दौरान तेज आवाज के साथ मोबाइल फट गयी. इसमें उसके आंखों की रौशनी चली गयी.

जमीन पर पड़ा था अजित

घायल अजीत के भाई रंजीत ने बताया कि घर में जिस वक्त हादसा हुआ, सारे लोग घर में मौजूद थे. मोबाइल फटने की तेज आवाज सुनकर सभी पहुंचे तो देखा कि अजीत जमीन पर पड़ा है. वो बुरी तरह से घायल था और जमीन पर फटा हुआ मोबाइल भी पड़ा था. आसपास के पड़ोसियों की मदद से अजीत को अस्पताल लाया गया. वहां उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि मोबाइल फटने से अजित की आंख की रौशनी पर असर पड़ा है. परिजनों ने बताया कि अभी अजित का इलाज चल रहा है.

Also Read: बिहार: मंत्री आफाक आलम की अचानक बिगड़ी तबीयत, पूर्णिया से एयर लिफ्ट कर लाया गया पटना, नीतीश कुमार मिलने पहुंचे
क्या है फोन ब्लास्ट की वजह

फोन फटने की सबसे बड़ी वजह मोबाइल का ओवर चार्ज होना है. फोन को कभी भी रात भर या जरूरत से ज्यादा देर चार्ज में लगाकर नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही, फोन की बैट्री खराब होने पर केवल ऑरिजनल बैट्री का लगवाएं सस्ता बैट्री भी ब्लास्ट की वजह बनता है. सोते वक्त फोन को कभी भी तकिये के नीचे मत रखें. बैट्री पर प्रेशर पड़ने से मोबाइल गरम हो जाता है. इसके कारण भी ब्लास्ट की परेशानी हो सकती है. अगर, मोबाइल बात करने या चार्ज करने पर ज्यादा गर्म हो रहा है तो तुरंत सर्विस सेंटर में शिकायत करें.

Next Article

Exit mobile version