PHOTOS: बिहार में बूथों पर उमड़ा हर तरह के वोटरों का हुजूम, छठे चरण के मतदान की देखिए तस्वीरें..

बिहार में छठे चरण का मतदान जारी है. सुबह 6 बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. देखिए तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 25, 2024 7:49 AM

Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase six Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वाल्मीकिनगर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान कार्य शुरू कर दिए गए. वहीं इन संसदीय क्षेत्र के वोटरों में बेहद उत्साह देखा गया. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगने लगी.

बिहार में छठे चरण का मतदान शुरू

बिहार में छठे चरण का मतदान शनिवार को शुरू हो चुका है. आठ लोकसभा क्षेत्र के कुल 86 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला हो जाएगा. यहां के 1 करोड़ 49 लाख से अधिक मतदाताओं के हाथाें में इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू कराया गया. बड़ी तादाद में मतदाता सुबह 6 बजे से ही मतदान केंद्र पहुंचे और कतार में खड़े हो गए.

ALSO READ: Bihar 6th Phase Voting LIVE: बिहार में 8 सीटों पर थोड़ी ही देर में वोटिंग शुरू होगी, जानिए ताजा अपडेट

महिला मतदाताओं में दिख रहा उत्साह

बिहार की आठ सीटों पर मतदान हो रहे हैं. छठे फेज के चुनाव में 71 लाख से अधिक महिला वोटर अपने मताधिकार का प्रयाेग करेंगी. यानी आधी आबादी के पास इन प्रत्याशियों की किस्मत तय करने की बड़ी भूमिका होगी. सुबह 6 बजे से ही महिला मतदाताएं बड़ी तादाद में बूथों पर पहुंचने लगीं. घूंघट में भी महिलाएं वोट डालने पहुंच रही हैं.

दिव्यांग और लाचार वोटर भी बूथों पर पहुंच रहे..

बिहार के छठे चरण के मतदान में हर उम्र वर्ग के मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं. वहीं शरीर से लाचार और दिव्यांग मतदाता का भी हौसला लोकतंत्र के लिए मिशाल पेश कर रहा है. वो सहारे लेकर ही सही लेकिन वोट डालने के लिए बूथों पर जरूर जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version