Bihar: एक्शन में सरकार, 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी, नहीं हटे तो चलेगा बुलडोजर
Bihar: सिवान में अतिक्रमण से लोगों को हो रही परेशानी पर सरकार सख्त हो गई है. जिलाधिकारी ने बाजार में अतिक्रमण करके बनाए गए अवैध इमारतों को खुद से हटाने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है. इसके साथ ही यह भी कहा है कि अगर लोग खुद से नहीं हटाते हैं तो सरकारी बुलडोजर से उसे हटाया जाएगा.
Bihar: सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के पचरुखी बाजार, भवानी मोड़, गम्हरिया बाजार और तरवारा बाजार में सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और अंचल प्रशासन सख्त हो गया है. बुधवार को अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि माइकिंग के माध्यम से अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों और व्यवसायियों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का अंतिम अल्टीमेटम दिया गया है. अंचल कार्यालय ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाएगा और उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदारों की होगी.
अतिक्रमण के कारण लोगों को होती है परेशानी
मारकिंग के दौरान कहा गया कि अतिक्रमण के कारण बाजारों में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे राहगीरों, आम लोगों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि कई बार पूर्व में भी चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन दुकानदारों द्वारा सड़क और नालियों पर व्यवसाय करना जारी रखा गया, जिससे बारिश के मौसम में जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न होती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अतिक्रमण करने वालों में मचा हड़कंप
अंचल प्रशासन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि निर्धारित समय के भीतर स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर सहयोग करें, ताकि शहर को जाम और गंदगी से मुक्त किया जा सके. प्रशासन के इस कड़े रुख से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है और इलाके में तनाव का माहौल है.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में खुलेंगे स्पेशल स्कूल, 10वीं-12वीं पास छात्रों को मिलेगा स्कूटर
