Bihar: फ्री पढ़ाई और सही मार्गदर्शन के साथ-साथ हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए, जानें पूरी प्रक्रिया
Bihar News: बिहार सरकार की PETC योजना पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी का मौका दे रही है. 36 जिलों के 38 केंद्रों पर 6 माह की कोचिंग, ₹3000 मासिक प्रोत्साहन, डिजिटल सुविधा और अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन से छात्र अपने बड़े सपनों को साकार कर रहे हैं.
Bihar PETC Program: बिहार सरकार पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आगे बढ़ने का मौका दे रही है. जो छात्र सिविल सेवा, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे या दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए बिहार में प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग सेंटर (PETC) चलाए जा रहे हैं. बिहार के 36 जिलों में 38 पीईटीसी केंद्र हैं, जहां हजारों छात्र बिल्कुल मुफ्त कोचिंग ले रहे हैं और अपने सपनों को साकार करने की तैयारी कर रहे हैं.
यहां क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
- 6 महीने का फ्री प्रशिक्षण
- हर केंद्र पर 2 बैच, एक बैच में 60 छात्र
- 75% हाजिरी रहने पर हर महीने 3000 रुपये की प्रोत्साहन राशि
- डिजिटल पढ़ाई की सुविधा
- अच्छी लाइब्रेरी
- समय-समय पर मोटिवेशन और गाइडेंस सेशन
- प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुसार निःशुल्क सिलेबस और स्टडी मैटेरियल
- अनुभवी और अच्छे शिक्षक
एडमिशन के लिए क्या चाहिए?
- PETC में एडमिशन एन्ट्रेंस एग्जाम या ऐकडेमिक नंबर के आधार पर होता है
- छात्र बिहार का स्थायी निवासी हो
- पिछड़ा या अति पिछड़ा वर्ग से हो
- परिवार की सालाना आय 3 लाख रुपये से ज्यादा न हो
निदेशक ने क्या कहा ?
पटना विश्वविद्यालय PETC के निदेशक सत्येंद्र दत्त मिश्र ने कहा कि सरकार की यह योजना गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो रही है. सही मार्गदर्शन और मुफ्त पढ़ाई से छात्र अब बड़े लक्ष्य हासिल कर पा रहे हैं.
Also read: रोजगार से खेल तक! मनरेगा से बिहार में 4807 स्पोर्ट्स ग्राउंड, रनिंग ट्रैक और वालीबॉल कोर्ट
