बिहार की बेहतरी के लिए नयी कहानी लिखेंगे : चिराग, कहा-पिता अस्पताल में हैं, मार्गदर्शन करनेवाले शब्दों की कमी हो रही महसूस

पटना : बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गयी है. चुनाव आयोग के फैसले का लोक जनशक्ति पार्टी सहर्ष स्वागत करती है. साल 2020 के चुनाव बिहार में बेहतरी की नयी कहानी लिखेंगे. शुक्रवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ये बातें कहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2020 7:01 PM

पटना : बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गयी है. चुनाव आयोग के फैसले का लोक जनशक्ति पार्टी सहर्ष स्वागत करती है. साल 2020 के चुनाव बिहार में बेहतरी की नयी कहानी लिखेंगे. शुक्रवार को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव प्रधानमंत्री के विकसित बिहार के सपने और अपने अभिभावक राम विलास पासवान की 50 वर्षों के कार्यों को बिहार वासियों के सामने रखने का अवसर है. चुनाव की घोषणा के इस महत्वपूर्ण अवसर पर थोड़ा भावुक भी हूं. पापा अस्पताल में है और मार्गदर्शन करने वाले उनके शब्दों की कमी महसूस कर रहा हूं.

उन्होंने कहा कि मैं बिहारियों के लिए उनकी कल्पना को साकार करने की कोशिश करूंगा. पिछले 50 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब आप सब के नेता और मेरे पापा इस चुनाव में बिहार में उपस्थित नहीं हो पायेंगे. लेकिन, मुझे विश्वास है कि वो जल्द डिजिटल माध्यम सभी बिहारवासीयों से जुड़ेंगे.

‪पिछले कई दिनो में पापा के पुराने मित्रों और सहयोगियों ने मुझे फोन कर उनका हाल समाचार जाना है. इस मुश्किल घड़ी में मेरे साथ खड़े होने के लिए आप सब का आभार. जो लोग बिहार पर नाज करना चाहते हैं. उन सभी से अपील करता हूं कि ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की सोच के साथ आगे आये नया बिहार युवा बिहार बनाये.

Next Article

Exit mobile version