Bihar Election 2025: वोटर्स को रिझाने की अनोखी होड़... कोई मछुआरों संग डुबकी, तो कोई शादी-बच्चे का किया वादा

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में अब राजनीति सिर्फ़ भाषणों तक नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के वायरल खेल तक पहुंच गई है. राहुल गांधी की डुबकी से लेकर तेजस्वी यादव के “शादी-बच्चा” बयान तक, सभी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, नेताओं की एक्टिविटी उतना ही अधिक मसालेदार और एंटरटेनमेंट वाला मोड़ लेती जा रही है. अब सिर्फ मंच, माइक और भाषण से काम नहीं चल रहा. अब हर नेता चाहता है कि वो सोशल मीडिया पर भी ऐसा कुछ करे, जो वायरल हो जाए, ताकि चर्चा में बना रहे और जनता कहे, “वाह, ये तो कुछ अलग किया है!”

राहुल गांधी की नदी में डुबकी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मछुआरों के साथ समुद्र में डुबकी लगाई, साथ में vip नेता मुकेश सहनी

सोशल मीडिया पर इन दिनों ये राहुल गांधी का मछुआरों के साथ पानी में उतरने और डुबकी मारने का वीडियो काफी चर्चा में रहा. उन्होंने कहा कि वो मछुआरों का असली जीवन और उनकी मेहनत को नजदीक से महसूस करना चाहते हैं. अब कोई कह रहा है यह “जनता से जुड़ाव” वाला अच्छा आइडिया है, तो कोई इसको “इलेक्शन स्टंट” बताकर तंज कस रहा है. 

तेजस्वी यादव का शादी-बच्चा वाला बयान

राजद नेता तेजस्वी यादव

बीते दिन बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला के समर्थन में पहुंचे तेजस्वी यादव ने एक नया बयान देकर हलचल मचा दी. उन्होंने रैली में बोल दिया, “हमारी सरकार बनी तो जिनकी शादी नहीं हो रही, उनकी शादी करा देंगे. जिनको बच्चा नहीं हो रहा, उनकी समस्या भी हल हो जाएगी.” अब इस लाइन पर लोग ठहाके लगाकर मीम बना रहे हैं. लेकिन, तेजस्वी यादव असल में, परिवार और युवाओं की टेंशन को हल्के अंदाज में पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.

ALSO READ: “महागठबंधन के तीन बंदर; पप्पू-टप्पू-अप्पू के रूप में…”, मुजफ्फरपुर में CM योगी ने इंडी गठबंधन पर किया जोरदार हमला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aniket Kumar

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >